Movie prime

Bollywood Evergreen Song: 70 के दशक में हर दिल पर छा गया था मोहम्मद रफी की आवाज में स्वरबद्ध यह नगमा, 54 वर्ष बाद भी मचा रहा है धमाल 

 

Mohammad Rafi Old Hit Song: बॉलीवुड में शुरू के सरताज से कहे जाने वाले उम्दा फनकार मोहम्मद रफी ने हिंदी संगीत जगत को एक से बढ़कर एक बेहतरीन सुपरहिट गाने (Mohammed Rafi hit song) दिए हैं। उनकी आवाज में 70 के दशक में रिलीज हुए सुपरहिट हिंदी गाने ‘पूछे जो कोई मुझसे' को आज भी लोग भूले नहीं हैं।

इस सदाबहार गाने (Evergreen Old Hindi Song) को जितना पसंद उसे दौर में किया जाता था उतना ही पसंद आज के दौर में भी किया जा रहा है। मोहम्मद रफी की आवाज में स्वरबद्ध इस सदाबहार गाने के बोल आनंद बक्शी जी ने लिखे थे। 

आनंद बक्शी जी (Anand Bakshi) के दिल को छू लेने वाले खूबसूरत बोल से सजा यह गाना 70 के दशक (70's Superhit Hindi Song) में हर दिल पर छा गया था। इस गाने को 1971 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘आप आए बहार आई' के लिए बनाया गया था। यह सदाबहार गाना बॉलीवुड (Bollywood Evergreen Song)के मशहूर अभिनेता राजेंद्र कुमार और अभिनेत्री साधना पर फिल्माया गया था। ‘पूछे जो कोई मुझसे' गाने (Evergreen Old Hindi song) में राजेंद्र कुमार और साधना के अभिनय को हिंदी सिनेमा को पसंद करने वाले लोगों ने खूब सराहा था।

पांच दशक बीत जाने के बाद भी गाने (Old Song) की लोकप्रियता नहीं हुई है कम

बॉलीवुड के मशहूर फनकार मोहम्मद रफी साहब की सुरीली आवाज में स्वरबद्ध ‘पूछे जो कोई मुझसे' गाने (Mohammad Rafi song) को रिलीज हुए पांच दशक से अधिक समय बीत चुका है। लेकिन लोकप्रियता के मामले में यह गाना (Old Hindi Song) हिंदी संगीत प्रेमियों के दिलों पर आज भी राज कर रहा है।

इस गाने की वीडियो पुराने संगीत को पसंद करने वाले लोगों द्वारा यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। राजेंद्र कुमार और साधना की खूबसूरत अभिनय के साथ लक्ष्मीकांत प्यारेलाल (Evergreen Hindi Song) के मधुर संगीत से सजा यह गाना जितना पुराना हो रहा है उतना ही इसे पसंद करने वालों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है। 

हर पीढ़ी का फेवरेट बना हुआ है ‘पूछे जो कोई मुझसे' सदाबहार गाना

‘पूछे जो कोई मुझसे' गाने को 5 दशकों से हर पीढ़ी और आयु वर्ग के लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। 70 के दशक (70's Hit Song) में मोहम्मद रफी की आवाज में बना यह सुपरहिट गाना (Superhit Old Song) रेडियो पर खूब बजता था। इस सदाबहार गाने (Evergreen Hindi Song) को देखकर देखकर आज भी लोगों की मोहम्मद रफी के जमाने की यादें ताजा हो जाती हैं। 

पाठकों को बता दें कि 31 जुलाई 1980 को हर जज्बे को महसूस कराने की काबिलियत रखने वाली आवाज हम सब ने खो दी थी। लेकिन मोहम्मद रफी साहब (Mohammad Rafi) आज भी हर उम्र के लोगों की प्लेलिस्ट में अपनी बेहतरीन गानों के रूप में जिंदा हैं। उनकी आवाज में गाए गए ‘पूछे जो कोई मुझसे' गाने को रिलीज हुई एक लंबा अरसा हो गया है, लेकिन आज भी लोग इसे हाथों-हाथ ले रहे हैं।