Udia Song: बाबुल सुप्रियो और निबेदिता का यह रोमांटिक उड़िया गाना इंटरनेट पर मचा रहा है धमाल, देखें वीडियो
Udia Hit Song: बाबुल सुप्रियो और निबेदिता की आवाज में इन दिनों एक रोमांटिक गाना काफी धमाल मचा रहा है। इस गाने को देखकर लोग बाबुल सुप्रियो और निबेदिता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह गाना उड़िया भाषा में गाया गया है, जो लोगों को कभी पसंद आ रहा है।
गाने के बोल ‘ऐ की छुआं' रखे गए हैं। इस रोमांटिक गाने को लोग यूट्यूब पर बार-बार देख रहे हैं। इन दिनों ‘ऐ की छुआं' रोमांटिक उड़िया गाना इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है। हालांकि यह गाना पुराना है लेकिन आज भी लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
यूट्यूब पर देख चुके हैं 93 लाख से अधिक लोग
बाबुल सुप्रियो और निबेदिता का यह गाना यूट्यूब पर कभी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर 23 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया था और अब तक 93 लाख 77 हजार 372 लोग देख चुके हैं। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 30 हजार लोग लाइक भी कर चुके हैं। यह रोमांटिक ओड़िआ गाना आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।
‘गोलापी गोलापी' एल्बम से लिया गया है यह गाना
उड़िया इंडस्ट्री के हिट गाने ‘ऐ की छुआं' को ‘गोलापी गोलापी' एल्बम से लिया गया है। ‘गोलापी गोलापी' एल्बम से लिया गया यह गाना उड़ीसा के साथ-साथ मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में भी काफी पसंद किया जा रहा है। गाने के लिरिक्स श्रीकांत को तुमने लिखे हैं और म्यूजिक बिकास दास ने दिया है।