Superhit Hindi song: 1969 में बना यह है हिंदी गाना आज भी हिट लिस्ट में है नंबर वन पर, देखें वीडियो
Evergreen Hindi Song: बॉलीवुड में कई ऐसे पुराने और सदाबहार हिंदी गाने हैं जिन्हें आज भी लोग को पसंद करते हैं। दशकों बीत जाने के बाद भी इन गानों का क्रेज कम नहीं हुआ है। ऐसा ही एक हिंदी गाना (Old Hindi song) जो 1969 में रिलीज हुआ था आज भी हिट लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है। इस गाने को देखने और सुनने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
यह गाना 1969 में आई “नजराना" फिल्म का है। गाने का टाइटल ‘छुप गए सारे नजारे' रखा गया था। “नजराना" फिल्म (Nazrana movie song) को रिलीज हुए एक अरसा बीत गया है, लेकिन छुप गए सारे नजारे गाने का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है। लोगों द्वारा इस गाने को यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है।
राजेश खन्ना और मुमताज पर फिल्माया गया है यह गाना
सन 1969 में रिलीज हुई ‘नजराना' फिल्म का सुपरहिट हिंदी गाना (Hindi song) ‘छुप गए सारे नजारे' 56 वर्ष का लंबा समय बीत जाने के बाद भी नए गानों (New Hindi song) को कड़ी टक्कर दे रहा है। यह गाना बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना और उसे जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री मुमताज पर फिल्माया गया है। इस गाने (Old Hindi song)को देखने और सुनने वालों की संख्या करोड़-अरबों में है।
यह गाना आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। गाने में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और मुमताज (Mumtaj) ने बेहतरीन अधिकारी दिखाई है। ‘छुप गई सारे नजारे' हिंदी गाने को देश के हर कोने में सुना जा रहा है। गाने के बोल आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं।
आनंद बक्शी ने लिखे हैं ‘छुप गए सारे नजारे' हिंदी गाने (Hindi song) के बोल
सदाबहार हिंदी गाने (Evergreen Hindi song) ‘छुप गए सारे नजारे' के लिरिक्स बॉलीवुड की बेहतरीन लेखकों में से एक आनंद बक्शी जी द्वारा लिखे गए हैं। आनंद बक्शी द्वारा लिखे गए इस गाने के बोल आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। इस गाने को आवाज लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi song) द्वारा दी गई है। वहीं म्यूजिक से सजाने का काम लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने किया है।
लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी द्वारा दिया गया खूबसूरत म्यूजिक आज भी लोगों के दिलों को सुकून पहुंचा रहा है। यूट्यूब पर इस गाने को 160 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं और 5 लाख से अधिक यूजर्स लाइक भी कर चुके हैं। इस गाने को देखकर लोग लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar song) की खूबसूरत आवाज और राजेश खन्ना के बेहतरीन अभिनय की आज भी खूब तारीफ कर रहे हैं।