Movie prime

बिना शादी किए ही माँ बनी भोजपुरी जगत की ये मशहूर सिंगर, ऋषिकेश के एम्स में दिया बेटे को जन्म 

 

Bhojpuri singer Devi: भोजपुरी जगत की मशहूर सिंगर देवी बिना शादी किए ही बेटे की मां बन गई हैउन्होंने एम्स ऋषिकेश में एक बेटे को जन्म दिया है। आपको बता दे कि वह आईवीएफ के जरिए गर्भधारण की थी और अब वह सिंगल मदर बन चुकी है। एम्स के डॉक्टर ने बताया कि देवी ने जर्मनी के स्पर्म बैंक से डोनेशन के जरिए आईवीएफ तकनीक से गर्भधारण किया।

 

 देवी के पिता प्रमोद कुमार ने बताया कि उनकी बेटी 7 साल पहले भी आईवीएफ के अंतर्गत प्रेगनेंसी की कोशिश की थी लेकिन उनकी कोशिश सफल नहीं हुई और इस बार गायिका की इच्छा पूरी हो गई है। देवी के पहले साउथ की भी एक ही 40 साल की एक्ट्रेस ने आईवीएफ के जरिए गर्भधारण किया था और एक बेटी को जन्म दिया।

 

 देवी ने मां बनने पर अपनी खुशी जाहिर की है और अपने बेटे की पहली झलक दिखाई है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि मेरा बाबू है। फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं और मां बनने पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

 बात अगर देवी के करियर की करें तो उन्होंने हिंदी मैथिली मगही और भोजपुरी गानों को गाया है। उन्होंने 50 से ज्यादा एल्बम्स में अपनी आवाज दी है। 

 कुछ समय पहले ही साउथ की एक्ट्रेस भावना रामन्ना ने भी 40 साल की उम्र में आईवीएफ तकनीक से मां बनने का फैसला लिया और उन्होंने पोस्ट शेयर करके बताया था कि वह जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है। हालांकि उनके एक बच्चे का निधन हो गया इसके बाद रमन्ना ने एक बेटी को जन्म दिया।

 आमतौर पर देखा जाता है कि जब भी कोई महिला बिना शादी मां बनती है तो उन्हें कई तरह के आलोचना का शिकार होना पड़ता है लेकिन भोजपुरी सिंगर देवी ने अपनी हिम्मत दिखाई है और लोगों के इस बात को गलत साबित कर दिया है।