Movie prime

Evergreen Old Song: 50 वर्ष पुराना लता मंगेशकर और किशोर कुमार का यह गाना आज भी दे रहा है जीवन जीने की सीख, पांच दशक से जीवन में नई ऊर्जा भर रहे हैं गाने के बोल

 

Evergreen Old Superhit Hindi Song: लता मंगेशकर और किशोर कुमार की आवाज में बने आज से 50 वर्ष पहले सदाबहार नगमे (Evergreen Old Song) ‘तेरे बिना जिंदगी से' को आज के इस भागदौड़ भरे इस इंटरनेट के दौर में भी समय निकाल कर लोग खूब सुनते हैं। हिंदी संगीत जगत का पार्श्व गायिका लता मंगेशकर और किशोर कुमार (Kishore Kumar) की आवाज में स्वरबद्ध यह गाना पिछले 50 वर्षों से लोगों को जीने की सीख दे रहा है। इस गाने को आवाज देने वाले बॉलीवुड के उम्दा फनकार लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar song) और किशोर कुमार दोनों ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन यह सदाबहार गाना (Kishor Kumar evergreen song)  आज भी पुराना नहीं हुआ है। 

जीवन में आशा की नई किरण उत्पन्न कर देने वाले इस बेहतरीन गाने को 1975 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘आंधी' के लिए बनाया गया था। इस सदाबहार गाने (को रिलीज हुए 5 दशक का लंबा अरसा बीत चुका है, लेकिन हिंदी संगीत प्रेमी यो का यह गाना आज भी फेवरेट बना हुआ है। 

गुलजार के लिखे ‘तेरे बिना जिंदगी से' गाने (Old Hindi Song) के बोल आज भी जीवन में भर देते हैं आशा की नई किरण 

बॉलीवुड की उम्दा फनकार स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और बेहतरीन आवाज के धनी किशोर कुमार द्वारा गाए गए 70 के दशक के सुपरहिट गाने (70's Superhit Hindi Song) ‘तेरे बिना जिंदगी से' के जीवन जीने की सीख देने वाले बोल गुलजार (Guljar) द्वारा लिखे गए थे।

उस दौर में इस सदाबहार गाने (Evergreen Song) के गुलजार द्वारा लिखे गए बोल आज भी लोगों के जीवन में आशा की नई किरण उत्पन्न कर देते हैं। यह सदाबहार गाना (Bollywood evergreen song) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुचित्रा सेन और संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) पर फिल्माया गया था। 

‘तेरे बिना जिंदगी से' गाने को गुलजार (Guljar) के लिरिक्स ने बना दिया है अमर

70 के दशक में बने इस सुपरहिट गाने (70's Superhit Hindi Song) को आरडी बर्मन मधुर संगीत से सजाया था।  आरडी बर्मन द्वारा दिया गया इस गाने का संगीत आज भी दिल को छू जाता है।  लता मंगेशकर और किशोर कुमार की जादुई आवाज और गुलजार के लिखे बेहतरीन बोल ने इस गाने (Old Hindi Song) को हमेशा के लिए अमर बना दिया है।

हिंदी सिनेमा जगत की दुनिया में विख्यात गुलजार एक प्रसिद्ध गीतकार होने के साथ-साथ एक कवि, पटकथा लेखक, नाटककार और फिल्म निर्देशक होने के अलावा पूरी दुनिया में विख्यात शायर (Shayari of Gulzar)  भी थे। इन्होंने हिंदी सिनेमा के लिए कई सुपरहिट गाने लिखे थे।