ओटीटी पर आज भी छाई है यह 5 साल पुरानी वेब सीरीज, जल्द आ रहा सीजन 2
Spy Thriller Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई वेब सीरीज आती हैं, पर कुछ ऐसी होती हैं जो लंबे समय तक दर्शकों की पसंद बनी रहती हैं। आज हम जिस इंडियन वेब सीरीज की बात कर रहे हैं, वह साल 2020 में रिलीज हुई थी और आज भी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है। इस सीरीज को IMDb पर 8.6 की जबरदस्त रेटिंग मिली थी, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है।
यह एक स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसकी कहानी एक बड़े आतंकी हमले की साजिश और उसे रोकने में जुटी भारतीय खुफिया एजेंसी के मिशन पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि दिल्ली में संसद पर हमले की योजना को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकियों को पकड़ने के लिए एजेंसी किस तरह अपना नेटवर्क इस्तेमाल करती है।
सीरीज में लीड रोल में के के मेनन नजर आए थे, जिन्होंने एक सीनियर एजेंसी ऑफिसर की भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में एक टीम देश को बड़ी साजिश से बचाने में जुटी रहती है।
इस 8 एपिसोड की सीरीज ने लॉकडाउन के दौरान लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था और अब यह जियो सिनेमा (पूर्व में हॉटस्टार) पर उपलब्ध है।जो फैंस इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए खुशखबरी है — "स्पेशल ऑप्स 2" जल्द ही 11 जुलाई को स्ट्रीम होने जा रही है।