Movie prime

Old Hit Song: 5 मिनट 7 सेकंड का लता का यह गाना 53 वर्षों से बना हुआ है सुपरहिट, रिमेक बनने के बाद भी लोकप्रियता नहीं हुई कम, देखें वीडियो 

 

Lata Mangeshkar Superhit Song: लता मंगेशकर की आवाज के दीवानों की संख्या आज भी देश-विदेश में करोड़ों में है। कोकिला स्वर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar song) के कई ऐसे सुपरहिट पुराने हिंदी गाने (Superhit old songs) जिनका क्रेज इस दौर में भी कम नहीं हुआ है। लता मंगेशकर की आवाज में 53 साल पहले गाया गया ‘कांटा लगा..... बंगले के पीछे' हिंदी गाना (Hindi song) आज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने के रिमेक (Kanta Laga Remake) ने भी लोकप्रियता के मामले में बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। 

आपको बता दें कि ‘कांटा लगा..... बंगले के पीछे' गाने के रिमेक को शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala)पर फिल्माया गया था। लता मंगेशकर के ‘कांटा लगा..... बंगले के पीछे' गाने के रिमेक ने शेफाली जरीवाला को रातों-रात वायरल कर दिया था। बता दें कि हाल ही में शेफाली जरीवाल का दिल का दौरा पड़ने से कम उम्र में देहांत हो गया है। लेकिन इस गाने मैं उनके द्वारा किए गए जबर्दस्त अभिनय को हमेशा याद किया जाएगा। 

वहीं पुराने हिंदी गाने ‘कांटा लगा..... बंगले के पीछे' में भी आशा पारेख द्वारा अद्भुत अभिनय किया गया था। लता मंगेशकर की सुरीली आवाज (Lata Mangeshkar superhit song) और आशा पारेख के क्यूट एक्सप्रेशन के चलते यह गाना आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। 

आशा पारेख ने अपने दमदार अभिनय से ‘कांटा लगा..... बंगले के पीछे' गाने (old Hindi song) में जीत लिया था लोगों का दिल

70 और 80 के दशक में ‘कांटा लगा.... बंगले के पीछे' गाने (Kanta Laga song) ने लता मंगेशकर की सुरीली आवाज और आशा पारेख के जबरदस्त अभिनय की चारों तरफ धूम मच गई थी। इस गाने में आशा पारेख (Asha Parekh) के अभिनय की लोग आज भी तारीफ कर रहे हैं। यही कारण है कि 56 वर्षों का समय बीत जाने के बाद भी यह सदाबहार गाना (Evergreen Hindi song) अभी तक पुराना नहीं हुआ है। इस गाने में आशा पारेख ने अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था। 

इस सदाबहार हिंदी गाने (Evergreen old Hindi song) को उस दौर में संगीत आर डी बर्मन ने दिया था। आरडी बर्मन (RD Burman) के मधुर संगीत और लता मंगेशकर की सुरीली आवाज के साथ आशा पारेख के दिल को छू लेने वाले अभिनय के चलते ‘कांटा लगा....बंगले के पीछे' गाना (Kanta Laga song) पिछले 53 सालों से हिट लिस्ट में बना हुआ है।