Movie prime

Sapna Chaudhary: 4 मिनट 54 सेकंड का सपना चौधरी का यह गाना 9 वर्षों से मचा रहा है धमाल, बार-बार देखा जा रहा है वीडि

 

Sapna Choudhary Video Song: हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी आज के दौर में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग देश के साथ-साथ विदेशों में भी करोड़ों में हो गई है। आजकल सपना चौधरी के नए गानों (Sapna Choudhary new song) के साथ-साथ पुराने गाने भी खूब ट्रेंड कर रहे हैं।

आज हम सपना के जिस गाने की बात कर रहे हैं उसे 9 वर्ष पहले ‘लाड पिया के' टाइटल से रिलीज किया गया था। सपना चौधरी का यह गाना (Sapna Choudhary video) पिछले 9 वर्षों से लगातार ट्रेंड कर रहा है। आज भी इस हरियाणवी गाने को देखने और सुनने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। इस सदाबहार हरियाणवी गाने (Evergreen Haryanvi song) को दिवंगत हरियाणवी कलाकार राजू पंजाबी और सुशीला ठाकर ने अपनी सुरीली आवाज में स्वरबद्ध किया था।

‘लाड पिया के' हरियाणवी गाने को 9 वर्ष पहले मसूर डांसर सपना चौधरी (Haryanvi dancer Sapna Choudhary) और प्रदीप बुरा पर फिल्माया गया था। राजू पंजाबी और सुशीला की आवाज में स्वरबद्ध इस सुपरहिट हरियाणवी गाने (Raju Punjabi song) में सपना चौधरी ने प्रदीप बुरा के साथ अपने दमदार अभिनय से सबका दिल जीत लिया था। हरियाणवी संगीत और सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary dance video) को पसंद करने वाले लोगों द्वारा इस गाने का वीडियो आज भी यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। इस गाने में सपना चौधरी के दमदार अभिनय की लोग आज के दौर में भी खूब तारीफ कर रहे हैं। 

‘लाड पिया के' हरियाणवी गाने (Haryanvi video song) को यूट्यूब पर देख चुके हैं 650 मिलियन से अधिक लोग

सपना चौधरी के सुपरहिट गाने (Sapna Chaudhari superhit song) ‘लाड पिया के' का जादू हरियाणवी संगीत प्रेमियों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है। इस सुपरहिट गाने (Superhit song) को अब तक यूट्यूब पर 650 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। यह बेहतरीन गाना 9 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी पुराना नहीं हुआ है। सपना चौधरी (Sapna Chaudhari video song) के अभिनय से सजे इस गाने को म्यूजिक वीआर ब्रॉस ने दिया था और दिल को छू लेने वाले गाने के बोल बींदर दनौदा द्वारा लिखे गए थे। 

इस सुपरहिट गाने (Superhit Haryanvi song) को 23 जनवरी 2016 को रिलीज किया गया था और अब तक यूट्यूब पर डेढ़ मिलियन से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। गाने में कंपोजीशन का काम स्वयं दिवंगत राजू पंजाबी (Raju Punjabi) द्वारा किया गया था। राजू पंजाबी की बेहतरीन आवाज और सपना चौधरी के दमदार अभिनय ने ‘लाड पिया के' हरियाणवी गाने (Haryanvi song) को हमेशा के लिए अमर बना दिया है। हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भी विवाह-शादी के अवसर पर यह गाना आज भी खूब बजता है। सपना चौधरी की करियर को ऊंचाइयों पर ले जाने में भी इस गाने में अहम रोल अदा किया था।