Movie prime

Bollywood Superhit Song: 4 मिनट 33 सेकंड का मोहम्मद रफी का यह गाना 5 दशकों से कर रहा है बॉलीवुड पर राज, 55 वर्षों से बना हुआ है दर्शकों की पहली पसंद 

 

Evergreen Old Hit Song: मोहम्मद रफी की आवाज में स्वरबद्ध 55 वर्ष पहले बने सदाबहार हिंदी गाने ‘मेरे मितवा मेरे मीत रे' का क्रेज पांच दशकों से हिंदी संगीत प्रेमियों पर छाया हुआ है। इस सुपरहिट गाने (Superhit Old Hindi Song) को आज के दौर में भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। मोहम्मद रफी की आवाज में 1970 में रिलीज हुए ‘मेरे मितवा मेरे मीत रे' गाने को इस दौर में भी लोगों द्वारा खूब सुनाओ और देखा जाता है। यह सदाबहार गाना (Evergreen old Hindi song) जितना सुपरहिट 70 के दशक में हुआ था उतना ही सुपरहिट आज के दौर में भी बना हुआ है।

5 दशकों से मोहम्मद रफी का यह गाना बॉलीवुड की हिट (Bollywood old hit song) लिस्ट पर राज कर रहा है। रफी साहब के वैसे तो कई गाने (Mohammad Rafi songs) हैं, जिन्हें आज भी लोग पसंद करते हैं। लेकिन 1970 में आई बॉलीवुड की राजेंद्र कुमार, माला सिन्हा, सुजीत कुमार और नजीर हुसैन जैसे सितारों से सजी ‘गीत' फिल्म के सदाबहार गाने ‘मेरे मितवा मेरे मीत रे' की लोकप्रियता पर 5 दशकों से कोई असर नहीं पड़ा है। यह गाना जितना 1970 में सुपरहिट था उतना ही सुपरहिट 2025 में भी बना हुआ है। 

राजेंद्र कुमार और माला सिन्हा (Mala Sinha) पर फिल्माया गया था 70 के दशक में बना सुपरहिट गाना (superhit Hindi song) ‘मेरे मितवा मेरे मीत रे'

हिंदी संगीत जगत के पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की आवाज में 1970 में बने ‘मेरे मितवा मेरे मीत रे' गाने (70's Hindi Song) को बॉलीवुड के स्टार अभिनेता राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) और उस दौर की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री माला सिन्हा पर फिल्माया गया था। 55 वर्ष पहले बने इस सुपरहिट गाने में राजेंद्र कुमार और माला सिन्हा ने अपने अभिनय की जादूगरी से लोगों का दिल जीत लिया था।

आज के दौर में भी इस गाने में मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi hit song) की आवाज और माला सिन्हा के साथ राजेंद्र कुमार के अभिनय की खूब तारीफ की जाती है।  इस सदाबहार गाने (Evergreen old song) के म्यूजिक डायरेक्टर कल्याण जी, आनंद जी थे और गाने की खूबसूरत बोल आनंद बक्शी जी द्वारा देखे गए थे। 

‘मेरे मितवा मेरे मीत रे' सदाबहार गाने (Evergreen Hindi Song) के आनंद बक्शी जी द्वारा लिखे गए बोल और कल्याण जी आनंद जी का संगीत इस दौर में भी करोड़ों देशवासियों के कानों को सुकून दे रहा है।  बॉलीवुड के इतिहास में यह ऐसा गाना (Bollywood hit song) है, जो हर पीढ़ी और आयु वर्ग के व्यक्ति की पहली पसंद बन गया है। मोहम्मद रफी की सुरीली आवाज से सजा यह है रोमांटिक हिंदी सॉन्ग (Old Romantic Hindi song)  पिछले 53 वर्षों से लगातार ट्रेंड कर रहा है।