Movie prime

Old Superhit Hindi Song: 3 मिनट 21 सेकंड का यह नगमा 49 वर्षों से बना हुआ है करोड़ों लोगों का फेवरेट, गाने में धर्मेंद्र का दिखाई दिया था हीमैन वाला अंदाज

 

70's Superhit Hindi Song: हिंदी संगीत जगत के सुरों के सरताज माने जाने वाले मोहम्मद रफी साहब की आवाज में स्वरबद्ध 70 के दशक में बना सुपरहिट हिंदी गाना (70's Superhit Old Hindi Song) आज भी करोड़ों दिलों पर राज कर रहा है। रफी साहब की सुरीली आवाज में सजे इस सदाबहार गाने में बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) का दर्शकों को हीमैन वाला अंदाज देखने को मिला था। यह गाना जितना पसंद 70 के दशक में किया जाता था उतनी ही लोकप्रियता आज के दौर में भी बटोर रहा है। 1977 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म धर्मवीर के लिए बनाए गए इस गाने (Old Hindi Song) को टाइटल दिया गया था ‘मैं गलियों का राजा'। यह सदाबहार गाना हर पीढ़ी का फेवरेट बना हुआ है।

‘मैं गलियों का राजा' गाने को 70 के दशक (70's Hindi Song) की हिट जोड़ी धर्मेंद्र और जीनत अमान (Zeenat Aman) पर फिल्माया गया था। इस गाने को रिलीज हुए लगभग 49 वर्षों का समय बीत चुका है, लेकिन गाने के वीडियो को देखने और सुनने वालों की संख्या यूट्यूब पर अब भी लगातार बढ़ रही है। धर्मेंद्र के साथ जीनत अमान की बेहतरीन अभिनेता और मोहम्मद रफी साहेब की सुरीली आवाज के चलते 70 के दशक में बना ‘मैं गलियों का राजा' गाना (Mohammad Rafi Old Song) आज भी करोड़ों दिलों पर राज कर रहा है। इस गाने में धर्मेंद्र के हीमैन वाले अंदाज की लोग आज भी खूब तारीफ करते हैं। 

लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने दिया था ‘मैं गलियों का राजा' गाने (Old Hindi Song) को मधुर संगीत 

70 के दशक में बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का सितारा बिल्कुल चरम पर था। उस दौर में सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) ने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में और सदाबहार गाने दिए थे। 1977 में धर्मेंद्र और जितेंद्र के साथ जीनत अमान जैसी खूबसूरत अभिनेत्री से सजी फिल्म धर्मवीर के लिए बनाए गए सदाबहार गाने (70's Evergreen Hindi Song) ‘मैं गालियों का राजा' को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने मधुर संगीत से संवारा था। रफी साहब की दिल को छू लेने वाली आवाज और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी (Lakshmikant Pyarelal) के मधुर संगीत से सजा यह गाना इस दौर में भी खूब पसंद किया जा रहा है। 

1977 में रिलीज हुए इस सुपरहिट गाने (Superhit Old Hindi Song) के लिरिक्स आनंद बक्शी जी ने लिखे थे। आनंद बक्शी जी (Anand Bakshi) के बल से सजे मोहम्मद रफी के इस गाने (Old Song) का डायरेक्शन मनमोहन देसाई जी ने किया था। ‘मैं गलियों का राजा' सदाबहार गाना पिछले 49 वर्षों से लगातार हिंदी संगीत प्रेमियों की प्लेलिस्ट में बना हुआ है। 70 के दशक में रिलीज हुई धर्मेंद्र और जितेंद्र अभिनीत सुपरहिट फिल्म धर्मवीर के कई सदाबहार गाने (Evergreen Old Hindi Song) आज के इस दौर में भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहे हैं।