Bhojpuri party song: भोजपुरी सिनेमा के यह गाने हैं प्रसिद्ध ,जो बिहार यूपी सहित कई राज्यों की शादियों और पार्टियों में मचाते हैं धूम
Bhojpuri marriage DJ song: यूपी बिहार में पार्टी व शादियों में अधिकतर लोग कुछ प्रसिद्ध भोजपुरी गाने ही बजाते हैं । इनमें खेसारी लाल पवन सिंह के गानों के अलावा भी बहुत से गाने शामिल है इन गानों पर लोग जमकर नाचते हैं।
विवाह शादियों में अधिकतर लोग बॉलीवुड गानों पर ही जमकर नाचते हैं ,लेकिन अब भोजपुरी गानों का दौरा आ चुका है। भोजपुरी गाने भारत के हर राज्य में सुने जाते हैं परंतु यूपी बिहार में अधिकतर भोजपुरी गाने ही चलाए जाते हैं वैसे तो खेसारी लाल और पवन सिंह के गानों की धूम तो हर जगह आपने सुनी ही होगी ,परंतु अगर शादी पार्टी किसी युपी या बिहार वाले की हो तो गाने कुछ चुनिंदा ही बचते हैं।
शादी विवाह पार्टी का माहौल कुछ अलग ही होता है लोग फैमिली या दोस्तों के साथ इस समय जमकर नाच कूद करते हैं । जब ऐसे मौका पर गाने भोजपुरी बजने लगे तो लोगों में खुशी और भी अधिक बढ़ जाती है। अगर आप बिहार या यूपी के रहने वाले हैं तो आप भी इन गानों से रिलेट कर जाएंगे क्योंकि इन गानों की धूम उन जगहों पर ज्यादा रहती है।
भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध गाने
राजा जी के दिलवा
भोजपुरी सिनेमा में डीआरएस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर यह गाना 2023 में अपलोड हुआ था इस गाने को अब तक 300 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं जो दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं यह गाना पवन सिंह और शिवानी सिंह की आवाज में पवन सिंह और क्विन शालिनी पर फिल्माया गया था।
दूसरा गाना पलंग सागवान के
एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर यह गाना 2022 में अपलोड किया गया था इस गाने को 450 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं अब तक और यह खेसारी लाल का सुपरहिट गाना है, इस गाने में अभिनेत्री आम्रपाली दुबे एक्ट्रेस लीड रोल में है।
यूपी बिहार का प्रसिद्ध गाना बलमुवा के बलम भोजपुरी इंडस्ट्री में मचा रहा है धूम
यह गाना टी-सीरीज कंपनी भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर 2024 में लोड किया गया था इस गाने को समर सिंह और नेहा राज ने फिल्माया है जबकि इस समर सिंह के साथ नम्रता मला पर फिल्माया गया था। गाने का म्यूजिक एडीआर यादव ने तैयार किया था । जबकि इस समर मोदी ने लिखा था।
भोजपुरी सिनेमा का उड़न बाज रजऊ
यह गाना 3 महीने पहले ही यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था जो बहुत ही जल्द पॉपुलर हुआ इस गाने को शिल्पी राज ने गया इस गाने को अनीशा पांडे और राजा पर फिल्माया गया है गाने का म्यूजिक श्याम सुंदर ने तैयार किया और गाना यादव लालू ने लिखा यह गाना कम समय में अधिक पॉपुलर हुआ.
अगला गाना अंगना में सईया स्विमिंग पूल
यह गाना यूट्यूब पर 6 महीने पहले अपलोड किया गया था जिसको 20 मिलियन व्यूज मिले हैं इस गाने को खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने गया है