Movie prime

“90s का रोमांटिक जादू: ‘Main Koi Aisa Geet Gaoon’ आज भी दिलों को मोह लेता है”

 

Evergreen Hindi Song: 90 के दशक में जब हिंदी फिल्मों में रोमांटिक गानों का दौर अपने चरम पर था, तब फिल्म Yes Boss का गाना “Main Koi Aisa Geet Gaoon” रिलीज़ हुआ। यह गीत 1997 में आया था और देखते ही देखते लोगों की जुबान पर चढ़ गया। गाने को आवाज़ दी थी गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने, जिन्होंने इस गीत से अपनी अलग पहचान बनाई और इसके लिए फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड भी जीता। इसकी मधुर धुन को जतीन-ललित ने सजाया था, जबकि इसके दिल को छू लेने वाले बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे।

गाने में शाहरुख खान और जूही चावला नज़र आते हैं, जिनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने इस गीत को और भी खास बना दिया। स्विट्जरलैंड की वादियों में फिल्माए गए इस गाने के दृश्य दर्शकों को किसी सपनों की दुनिया में ले जाते हैं। शाहरुख का मासूम रोमांस और जूही की चुलबुली अदाएं इस गीत को आज भी उतना ही ताज़ा बना देती हैं, जितना 90s में था।

इस गाने की सबसे बड़ी खासियत इसका जादुई मेल है—रोमांटिक बोल, मोहक संगीत और भावनाओं से भरी गायकी। यही कारण है कि यह गाना समय बीतने के बाद भी फीका नहीं पड़ा। बल्कि आज भी जब इसे सुनते हैं, तो दिल को वही पहली बार वाली ताजगी और रोमांस का एहसास होता है।

यूट्यूब पर इस गीत को अब तक 140 मिलियन से ज़्यादा लोग देख चुके हैं, जो यह साबित करता है कि अच्छी संगीत रचना कभी पुरानी नहीं होती। “Main Koi Aisa Geet Gaoon” सिर्फ एक रोमांटिक गाना नहीं, बल्कि 90s के रोमांस की असली पहचान है, जो नई पीढ़ी को भी उतना ही मोह लेती है जितना उस दौर के दर्शकों को।