Movie prime

जिले में नाली बनने से खत्म होगी गंदे पानी की समस्या

 

Burhanpur News: ग्राम ताजनापुर में लंबे समय से नालियों का पानी रोड पर बह रहा था, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही थी। बाइक चालक फिसलकर गिर जाते थे और बच्चों को गंदे पानी से होकर स्कूल आना-जाना पड़ता था। जमा पानी से मच्छर पनपने और बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया था।

गांव के बीच से ताजनापुर–सामरिया रोड पर ब्रेकर के पास पानी हमेशा जमा रहता था। बारिश के मौसम में हालात और बिगड़ जाते थे। वाहन निकलने पर गंदा पानी लोगों पर छिटकने से विवाद की नौबत आ जाती थी। कई बार वाहन फिसलने से चालक घायल भी हो गए थे।

ग्रामीणों ने बार-बार सरपंच और सचिव से नाली निर्माण की मांग की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बच्चे भी स्कूल जाते समय गिरकर कपड़े और बैग खराब कर बैठते थे। घरों के सामने पानी एकत्र होने से बदबू और गंदगी फैल रही थी।

अब ग्राम पंचायत ने नाली निर्माण शुरू कर दिया है। सचिव सुभाष महाजन ने बताया कि खुदाई पूरी हो चुकी है और सीमेंट-कांक्रीट से पक्की नाली बनाई जा रही है। निर्माण कार्य आठ दिन पहले शुरू हुआ था। नाली बनने के बाद पानी की निकासी सही होगी, घरों के सामने गंदा पानी नहीं रुकेगा और ग्रामीणों को राहत मिलेगी। वाहन चालक भी आसानी से आवाजाही कर सकेंगे।