'पंजाब 95' का पहला पोस्टर आया सामने, Diljit Dosanjh को पहचानना हुआ मुश्किल
Punjab 95: 'सरदार जी 3' की कंट्रोवर्सी और 'बॉर्डर 2' की चर्चाओं के बीच दिलजीत दोसांझ ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पंजाब 95' को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। लंबे वक्त से अटकी इस फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है, जिसे देखकर फैंस चौंक गए हैं।
ब्लैक एंड व्हाइट इस पोस्टर में दिलजीत का लुक बेहद इंटेंस और गंभीर नजर आ रहा है। वह मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा का किरदार निभा रहे हैं, जो 1980 और 90 के दशक में पंजाब में हो रहे गैरकानूनी दाह संस्कार और फर्जी मुठभेड़ों को उजागर करने वाले प्रमुख चेहरे थे।
पोस्टर में दिलजीत के हाथ बंधे हुए हैं और वो बेहद तकलीफ में नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस लुक को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
फिल्म को हनी तेहरान ने निर्देशित किया है और इसे रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज़ ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म असल घटनाओं पर आधारित है और इसके संवेदनशील विषय को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने इसमें 127 कट लगाने को कहा था।CBFC ने 'पंजाब' शब्द हटाने और 'पंजाब पुलिस' की जगह सिर्फ 'पुलिस' कहने की सलाह दी थी, जिससे मेकर्स और बोर्ड के बीच विवाद खड़ा हो गया।
फिल्म का प्रीमियर पहले 2023 के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होना था, लेकिन अब इसके जल्द रिलीज होने की उम्मीद है।