Movie prime

‘मालिक’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की कमाई घटी, ‘सुपरमैन’ की रफ्तार भी धीमी पड़ी

 

Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर सोमवार का दिन फिल्मों के लिए बड़ा टेस्ट होता है और इस हफ्ते कई फिल्मों को इससे गुजरना पड़ा।

Maalik

‘मालिक’ की शुरुआत 3.75 करोड़ से हुई थी और वीकेंड में 5.25-5.25 करोड़ की बढ़त मिली। लेकिन चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई गिरकर सिर्फ 1.6 करोड़ रह गई। चार दिन में फिल्म सिर्फ 15.85 करोड़ तक पहुंच पाई।

Aankhon ki Ghustakiyan

‘आंखों की गुस्ताखियां’ को पहले दिन सिर्फ 30 लाख की ओपनिंग मिली थी। शनिवार और रविवार को भी फिल्म 50-50 लाख ही कमा सकी। सोमवार को और गिरावट आई और फिल्म केवल 15 लाख ही कमा सकी। अब तक कुल कमाई महज 1.45 करोड़ है।

Superman

‘सुपरमैन’, जो हॉलीवुड से आई है, भारतीय फिल्मों से आगे रही। खराब रिव्यू के बावजूद फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ कमाए थे। वीकेंड में कुल मिलाकर करीब 18.75 करोड़ और सोमवार को 2.3 करोड़। अब तक इसका कुल कलेक्शन 28.3 करोड़ हो चुका है।मेट्रो इन दिनों’ ने पहले हफ्ते में 26.85 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे सोमवार को फिल्म सिर्फ 98 लाख कमा पाई, जिससे कुल कमाई अब 39.48 करोड़ पर पहुंची।

Jurrasic World

‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पहले हफ्ते में 56.25 करोड़ कमाने के बाद, दूसरे सोमवार को भी 1.31 करोड़ जुटाए। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 75.81 करोड़ तक पहुंच चुका है।