Movie prime
80 और 90 के दशक की सबसे बड़ी सुपर स्टार ने अपनी सहेली की शादी में लगाए ठुमके,  गाना सुन नाचने लगे सभी
 

हिंदी सिनेमा की धक-धक गर्ल कहीं जाने वाली माधुरी दीक्षित अपनी मनमोहक मुस्कान, अद्भुत डांसिंग स्किल्स और बेमिसाल अदाकारी के लिए 90 के दशक की सबसे बड़ी सुपरस्टार रही है।

उनकी फिल्मों के बहुत से गाने आज भी एवरग्रीन हिट माने गए हैं।
सन 1994 में उनकी एक फिल्म रिलीज हुई, उस फिल्म का नाम 'अंजाम' फिल्म  बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर सकी परंतु फिल्म के गानों ने दुनिया भर में धमाल मचा दिया. फिल्म का गाना 'चने के खेत में' ने जबरदस्त धूम मचाई 31 साल से यह गाना चार्ट बस्टर गाना है इस फिल्म में शाहरुख ने सनकी आशिक का रोल निभाया है जो माधुरी दीक्षित से बहुत प्यार करते हैं।