Movie prime

तौबा ये मतवाली चाल: 5 मिनट 43 सेकंड के इस गाने ने 60 के दशक में जमकर मचाया था बवाल, मुमताज की खूबसूरती देख लोग हो गए थे पागल 

 

Old Superhit Hindi Song: हिंदी सिनेमा में 60 के दशक में बॉलीवुड की अपने जमाने की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री मुमताज पर फिल्माए गए ‘तौबा ये मतवाली चाल' गाने (Tauba Yah Matwali Chaal Song)ने जमकर बवाल मचाया था। इस गाने में मुमताज की खूबसूरती ने लोगों को पागल बना दिया था। जी हां.....हम 1967 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘पत्थर के सनम' के सदाबहार गाने (Evergreen Hindi Song) ‘तौबा ये मतवाली चाल' की बात कर रहे हैं। यह गाना उसे दौर में चार्टबस्टर गाना (Chartbusters Hindi song) साबित हुआ था। 

60 के दशक के इस बेहतरीन गाने को मशहूर सिंगर मुकेश (Mukesh) द्वारा अपनी आवाज में स्वरबद्ध किया गया था। उस दौर में ही नहीं बल्कि आज के दौर में भी यह गाना सुपरहिट (Old super hit song) बना हुआ है। 58 वर्ष पुरानी इस गाने (old Hindi song) को देखने और पसंद करने वाले हिंदी संगीत प्रेमियों की संख्या में आज भी कोई कमी नहीं आई है। यह लाजवाब गाना आज भी बॉलीवुड की सुपरहिट (Bollywood superhit old song) लिस्ट में बना हुआ है। 

‘तौबा ये मतवाली चाल' गाने में 58 वर्ष बाद भी मनोज कुमार, मुमताज और वहीदा रहमान की तिकड़ी को खुला नहीं

1967 में रिलीज हुए ‘पत्थर के सनम' फिल्म के सदाबहार गाने (Evergreen Hindi Song) ‘तौबा ये मतवाली चाल' का खुमार 58 वर्ष बाद भी लोगों पर वैसा ही बना हुआ है, जैसा 60 के दशक (60's Hindi Song) में बना हुआ था। इस सुपरहिट पुराने गाने को बॉलीवुड के महान अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar), मुमताज और वहीदा रहमान पर फिल्माया गया था। 

इस गाने (Hindi Song) को रिलीज हुए लगभग 6 दशक का समय हो चुका है, लेकिन आज भी लोग मनोज कुमार, मुमताज और वहीदा रहमान की तिकड़ी द्वारा किए गए शानदार अभिनय को भूले नहीं है। गाने में मुमताज (Mumtaj) के अलावा वहीदा रहमान (Waheeda Rahman) ने भी खूबसूरती के खुब जलवे बिखेरे थे। हिंदी संगीत प्रेमियों द्वारा 60 के दशक के इस गाने को आज भी बार-बार देखा जा रहा है। 

मशरूम सुल्तानपुरी ने लिखे थे बॉलीवुड के इस चार्टबस्टर गाने (Chartbusters Hindi Song)  के बोल

60 के दशक में बने इस चार्टबस्टर गाने के बोल मजरूम सुल्तानपुरी द्वारा लिखे गए थे और संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने दिया था। मजरूह सुल्तानपुरी द्वारा लिखे गए ‘तौबा  ये मतवाली चाल' गाने (Old Hindi Song) के शानदार लिरिक्स इस दौर में भी हिंदी संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज कर रहे हैं। हिंदी संगीत की दुनिया के मशहूर सिंगर मुकेश द्वारा गाए गए 60 के दशक  के चार्टबस्टर गाने (Old Chartbusters Hindi song) ‘तौबा ये मतवाली चाल' में मनोज कुमार के मुमताज द्वारा किए गए दिल को छू लेने वाले अभिनय लोग आज भी तारीफ कर रही है। इस गाने में मजरूह सुल्तानपुरी (Majrooh Sultanpuri) के बोल और मुमताज खूबसूरत अदाओं ने 60 के दशक में लोगों को दीवाना बना दिया था।