Superhit Song: 6 मिनट 45 सेकंड के सुपरहिट गाने के रिमिक्स ने मचा दिया तहलका, लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने दी थी आवाज
Bollywood Superhit Song : हिंदी सिनेमा के गाने काफी मशहूर है. चाहे वे 70 के दशक के हो, 80 के दशक के हो या फिर 90 के दशक के गाने हो. हर एक दशक के गानों की अपनी एक अलग पहचान है. हिंदी सिनेमा में पुराने गानों को दोबारा रीक्रिएट किया गया.
ऐसे कम गाने है जिन्हें रिक्रिएट करने पर लोगों को पंसद किया गया है. आज हम आपको एक ऐसे गाने के बारे में बताने जा रहे है जिसका ओरिजनल वर्जन लोगों को खूब पंसद किया है. आज हम आपको एक ऐसे गाने के बारे में बता रहे है जो 20 साल पहले आया था.
अपने दौर में ये गाना सुपरहिट रहा था. जब इस गाने का रिमिक्स आया तो लोगों ने उसे भी खूब पंसद किया था. हम जिस गाने की बात कर रहे है 20 साल पुराना है. ये 1982 में आई फिल्म 'ये वादा रहा 'का है, इसके बोल है ' तू तू है वहीं दिल ने जिसे अपना कहा '.
ये गाना आज भी लोगों की जुबां पर है. इस गाने का रिमिक्स भी बन चुका है. इस गाने के ओरिजनल वर्जन लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने गाया था. जिसको सिंपल म्यूजिक और बोल के साथ रिलीज किया गया था.
इस गाने को फिल्म में ऋषि कपूर और पूनम ढिल्लों पर फिल्माया गया था. इस गाने का संगीत आर.डी. बर्मन ने दिया था. इस गाने के बोल गुलशन बावरा ने लिखे थे.
आज भी यूट्यूब पर इस गाने के वीडियो पर मिलियन में व्यूज देखने को मिल जाएंगे. इस गाने में ऋषि कपूर और पूनम ढिल्लों मस्ती और डांस करते नजर आ रहे है.
1982 में जब ' तू तू है वहीं दिल ने जिसे अपना कहा ' का नया रीमिक्स वर्जन भी बहुत फेमस हुआ. इस गाने को वैशाली सामंत और DJ AQEEL ने बनाया था.
ये गाना 90 के दशक में लोगों के दिलों पर छा गया. इस गाने को आज भी अपनी प्लेलिस्ट में रखते है. 90 के दशक में ये गाना यंगस्टर्स को बहुत पसंद आया था.