Superhit Old Hindi Song: 90 के दशक का माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ का यह गाना 2025 में भी कर रहा है इंटरनेट में ट्रेड, देखें वीडियो
Old Hit Song: बॉलीवुड के पुराने सुपरहिट गानों में से एक माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ और फिल्माया गया हिंदी गाना ‘ओ रब्बा कोई तो बताए' 2025 में भी इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। इस सदाबहार हिंदी गाने (Evergreen Hindi song) को तीन दशक का समय बीत जाने के बाद भी यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। बॉलीवुड की बेहतरीन गानों (Bollywood hit songs) में से एक ‘ओ रब्बा कोई तो बताए' हिंदी गाने में जैकी श्रॉफ के साथ माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने कमाल का भी नहीं किया था।
1992 में आई हिंदी फिल्म ‘संगीत' के 7 मिनट 24 सेकंड के सुपरहिट गाने (Superhit Hindi song) ‘ओ रब्बा कोई तो बताए' को दर्शकों का आज भी प्यार मिल रहा है। इस गाने को रिलीज हुई 33 वर्ष का समय बीत गया है, लेकिन इसकी लोकप्रियता वैसे की वैसी बनी हुई है। हिंदी संगीत प्रेमियों द्वारा ‘संगीत' फिल्म के सदाबहार गाने (Evergreen Hindi song) ‘ओ रब्बा कोई तो बताए' को यूट्यूब पर 1 लाख 31 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।
अनुराधा पौडवाल और सुरेश वाडकर ने दी थी इस सुपरहिट गाने को आवाज
पुराने संगीत को पसंद करने वाले लोगों के दिलों पर राज कर रहे बॉलीवुड के सुपरहिट गाने (Superhit old song) ‘ओ रब्बा कोई तो बताए' को आवाज अनुराधा पौडवाल और सुरेश वाडकर (Suresh Wadkar song) द्वारा दी गई थी। इस सदाबहार गाने को आनंद मिलिंद द्वारा खूबसूरत संगीत से संवारा गया था और बोल संतोष आनंद ने लिखे थे। संतोष आनंद के लिखे खूबसूरत बोल और अनुराधा पौडवाल व सुरेश वाडकर की सुरीली आवाज के चलते यह गाना 33 वर्ष बाद भी हिट लिस्ट में बना हुआ है।
बॉलीवुड के इस सदाबहार गाने (Bollywood evergreen song) में लोगों द्वारा माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ (Madhuri Dixit and Jackie Shroff) के अभिनय की भी खूब तारीफ की जाती है। बता दें कि अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal songs) और सुरेश वाडकर की जोड़ी ने बॉलीवुड को अपनी आवाज में कई सुपरहिट गाने दिए हैं। ‘ओ रब्बा कोई तो बताए' हिंदी गाने को यूट्यूब पर 45 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं।