Superhit Old Hindi Song: 4 मिनट का यह सुपरहिट हिंदी गाना 50 वर्षों से इंटरनेट पर मचा रहा है धमाल, देखें वीडियो
Evergreen Hindi Song: किशोर कुमार और आशा भोसले की आवाज में 1975 में बने एक हिंदी गाने (old Hindi song) पिछले लगभग 50 वर्षों से इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। इस सदाबहार हिंदी गाने को रिलीज हुई लगभग 50 वर्ष का समय बीत चुका है लेकिन गाने की लोकप्रियता आज भी उतनी ही बनी हुई है जितनी 1975 में थी। 70 के दशक में बना हिंदी गाना (70's Hindi Song) ‘कहदूं तुम्हें या चुप रहूं' आज भी लोगों के दिलों पर छाया हुआ है।
हिंदी संगीत को पसंद करने वाले लोगों का मानना है कि आशा भोसले के पुराने गानों (Asha Bhosle songs) का आज भी कोई जवाब नहीं है। आशा भोंसले के साथ किशोर कुमार के पुराने गाने भी देश में करोड़ों लोगों द्वारा सुने जाते हैं। आशा भोसले और किशोर कुमार (Kishore Kumar songs) के सैकड़ो ऐसे पुराने गाने हैं जिन्हें आज भी लोग खूब प्यार देते हैं।
2025 में भी 50 साल पुराना यह हिंदी गाना (Old Hindi song) इंटरनेट पर मचा रहा है जमकर धमाल
बॉलीवुड के सुपरस्टार शशि कपूर और नीतू सिंह पर फिल्माए गए 70 के दशक के सुपरहिट गाने ‘कहदूं तुम्हें या चुप रहूं' का क्रेज 50 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शशि कपूर और नीतू सिंह (Shashi Kapoor and Neetu Singh) के खूबसूरत अभिनय और किशोर कुमार जी व आशा भोसले की सुरीली आवाज आज भी लोगों को दीवाना बना रही है। यह गाना 5 दशक का समय बीत जाने के बाद भी यूट्यूब पर दर्शकों द्वारा बार-बार देखा जा रहा है। पिछले 50 वर्षों में इस गाने की लोकप्रियता कम होने की बजाय अधिक हुई है।
आरडी बर्मन द्वारा दिया गया था ‘कहदूं तुम्हें या चुप रहूं' सदाबहार गाने (Hindi song) को मधुर संगीत
1975 में बनी बॉलीवुड की सुपर-डुपर हिट फिल्म दीवार के सदाबहार गाने (evergreen Hindi song) ‘कहदूं तुम्हें या चुप रहूं' को आरडी बर्मन जी ने मधुर संगीत दिया था। इस गाने का संगीत पांच दशक बाद भी लोगों के कानों को सुकून पहुंच रहा है। 2025 में भी लोग दीवार फिल्म के पांच दशक पहले बने ‘कहदूं तुम्हें या चुप रहूं' सुपरहिट हिंदी गाने (Superhit Old Hindi song) को आज भी बार-बार यूट्यूब पर देख रहे हैं। इस गाने पर ट्रक ड्राइवर लंबा सफर तय करने के दौरान खूब इंजॉय करते हैं।
दीवार फिल्म कई ऐसे गाने हैं जिन्हें आज भी लोग करते हैं खूब पसंद
बता दें कि 1975 में रिलीज हुई दीवार फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शशि कपूर और नीतू सिंह सहित कई मंझे हुए कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। दीवार फिल्म कई ऐसे गाने हैं जिन्हें आज भी लोग खूब पसंद करते हैं। शशि कपूर और नीतू सिंह के इस सुपरहिट हिंदी गाने (superhit Hindi song) के बोल साहिर लुधियानवी द्वारा लिखी गई थे।