Movie prime

Superhit Old Hindi Song: 70 के दशक में अमिताभ बच्चन के साथ रेखा ने ‘परदेसिया ये सच है पिया' हिंदी गाने से दर्शकों के दिलों पर गिराई थी बिजलियां, देखें वीडियो 

 

Old Hindi Song: बॉलीवुड की ऑल टाइम खूबसूरत अभिनेत्री रेखा (Rekha) और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पर 70 के दशक में फिल्माए गए ‘परदेसिया ये सच है पिया' हिंदी गाने (Old superhit Hindi song) का नशा पिछले लगभग 46 वर्षों से दर्शकों के ऊपर से उतरने का नाम नहीं दे रहा है। यह गाना 40 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी पुराना नहीं हुआ है। आज भी इस गाने के वीडियो को यूट्यूब पर लोगों द्वारा बार-बार देखा जा रहा है। 1979 में रिलीज हुई रेखा के इस सदाबहार गाने (Evergreen Hindi song) को 4 दशक बाद भी लोग भूले नहीं हैं। 

इस गाने में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दर्शकों के दिलों पर जमकर बिजली गिराई थी। गाने को देखकर फैंस द्वारा रेखा के अभिनय और खूबसूरती की जितनी तारीफ 1979 में होती थी उतनी ही तारीफ आज भी लोग कर रहे हैं। इस गाने ने रेखा की लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए थे। रेखा (Rekha Video Song) की खूबसूरती और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के दमदार अभिनय के चलते 70 और 80 के दशक में इस गाने (70's 80's Hindi Song) में सबको अपना दीवाना बना दिया था।

लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने दी थी सुपरहिट हिंदी गाने (Superhit old Hindi song) ‘परदेसिया ये सच है पिया' को आवाज

70 के दशक के सुपरहिट हिंदी गाने (70's Hindi Song) ‘परदेसिया ये सच है पिया' को स्वर कोकिला लता मंगेशकर के साथ किशोर कुमार (Lata Mangeshkar and Kishore Kumar song) ने स्वरबद्ध किया था। किशोर कुमार और लता मंगेशकर की सुरीली आवाज के चलते यह गाना पिछले 40 वर्षों से लगातार लोगों के दिलों में धड़क रहा है। ‘परदेसिया ये सच है पिया' टाइटल से बने इस सुपरहिट हिंदी गाने (Superhit Hindi song) के बोल आनंद बख़्शी जी ने लिखे थे और  मधुर संगीत राजेश रोशन जी ने दिया था। 

आनंद बक्शी जी (Anand Bakhshi) के सदाबहार बोल और लता मंगेशकर के साथ किशोर कुमार की सुरीली आवाज में इस गाने को हमेशा के लिए अमर बना दिया। इस गाने में रेखा के साथ अमिताभ बच्चन (Rekha and Amitabh Bachchan) की गजब की केमिस्ट्री दिखाई गई है। यह गाना 1979 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की ‘मिस्टर नटवरलाल' (Mr Natwarlal) फिल्म का है। मिस्टर नटवरलाल फिल्म के ‘परदेसिया ये सच है पिया' सुपरहिट गाने में अमिताभ बच्चन के साथ रेखा ने कमाल का अभिनय किया था।