Movie prime

Stranger Things 5 की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, अब नए शेड्यूल पर होगी स्ट्रीमिंग

 

Strangers Things 5: हॉलीवुड की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक 'Stranger Things' का नाम जबरदस्त चर्चाओं में रहता है। इसके पिछले चारों सीजन ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है। अब सीरीज के फाइनल सीजन यानी 'Stranger Things Season 5' को लेकर फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिया है और नई तारीखों की घोषणा कर दी है।

Strangers Things

कब और कहां देख सकेंगे?

Stranger Things 5 अब तीन हिस्सों में रिलीज होगी।

पहला भाग (वॉल्यूम 1) 27 नवंबर 2025 को

दूसरा भाग (वॉल्यूम 2) 26 दिसंबर 2025 को

और आखिरी भाग (फाइनल वॉल्यूम) 1 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

पहले यह सीजन 10 अक्टूबर 2025 को आने वाला था, लेकिन अब तारीख आगे बढ़ा दी गई है। रिलीज का तरीका पहले जैसा ही रहेगा – यानी वॉल्यूम के फॉर्मेट में।

Strangers Things

नई कास्ट की होगी एंट्री
इस बार कुछ नए चेहरे भी सीरीज में नजर आएंगे, जिससे शो और भी रोमांचक बनेगा। इनमें लिंडा हैमिल्टन, एलेक्स ब्रीक्स, नेल फिशर और जैक कॉनली जैसे कलाकार शामिल हैं। वहीं पुराने कलाकारों में मिल्ली बॉबी ब्राउन (एलेवन), गैटेन मातरज्जो (डस्टिन), केल्ब मैक्लॉघलिन (लुकास), नूह श्नैप (विल), सैडी सिंक (मैक्स) और फिन वोल्फहार्ड (माइक) अपने-अपने दमदार रोल में वापसी करेंगे।