Bhojpuri New Song: शिल्पी राज के ‘चलेला त लागेला हीरउआ' नए भोजपुरी गाने रिलीज होते ही मचाया धमाल, देखें वीडियो
Shilpi Raj New Song: शिल्पी राज के नए भोजपुरी गाने ‘चलेला त लागेला हीरउआ' को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस भोजपुरी गाने (New Bhojpuri song) ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है। पाठकों को बता दें कि शिल्पी राज (Shilpi Raj) अब भोजपुरी इंडस्ट्री का एक विख्यात चेहरा बन चुकी हैं। इन दिनों इनके कई नए और पुराने भोजपुरी गाने (Old Bhojpuri song) इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं। 2 दिन पहले ही रिलीज हुए भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज और विनय पांडे सानू (Shilpi Raj and Vinay Pande Sonu new song) की आवाज में नए गाने ‘चलेला त लागेला हीरउआ' को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। यह गाना बिहार के साथ-साथ देश के नए राज्यों में भी खूब सुना जा रहा है। इसको खूबसूरत भोजपुरी गाने (New Bhojpuri song) को 2 दिन में यूट्यूब पर लगभग 13 लाख लोग देख चुके हैं और 55 हजार के लगभग लाइक मिल चुके हैं।
विकास यादव ने दिया है भोजपुरी गाने ‘चलेला त लागेला हीरउआ' को संगीत
शिल्पी राज और विनय पांडे सानू की आवाज में 8 अगस्त को रिलीज हुए भोजपुरी गाने ‘चलेला त लागेला हीरउआ' (New Bhojpuri song) को मधुर संगीत विकास यादव द्वारा दिया गया है। विकास यादव के मधुर संगीत में इस गाने के माध्यम से भोजपुरी संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया है। इस गाने में विनय पांडे दमदार अभिनय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गाने के लिरिक्स गौतम राय द्वारा लिखे गए हैं। भोजपुरी संगीत प्रेमियों द्वारा शिल्पी राज के इस गाने (Shilpi Raj new song) की खूब तारीफ की जा रही है।
एक यूजर्स फिजा खान ने गाने की तारीफ में लिखा, “दिलवा के रंग बदल गइल, जोड़ी सुपरहिट, दिलवा पर
राज बा"। वहीं एक अन्य भोजपुरी संगीत प्रेमी यूजर्स मनप्रीत ने लिखा है, ‘स्वर में जान बा, दिलवा बहक गइल'। यूजर्स यूट्यूब पर कमेंट बॉक्स के माध्यम से शिल्पी राज और विनय पांडे सानू के इस नए भोजपुरी गाने की खूब तारीफ कर रहे हैं।