लॉर्ड्स के मैदान में चमके शाहिद कपूर, क्रिकेट खेलते हुए फोटोज वायरल
Shahid Cricket Look: फिल्म 'जर्सी' में क्रिकेटर की भूमिका निभा चुके शाहिद कपूर अब रियल लाइफ में भी क्रिकेट खेलते नजर आए। उन्होंने लंदन के मशहूर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में बैटिंग की, जहां उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी उनके साथ मौजूद थीं।
सोशल मीडिया पर शाहिद की क्रिकेट खेलते हुए कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से उनकी कुछ फोटोज शेयर की गईं, जिसमें वह क्रिकेट खेलते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में शाहिद को इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीवन फिन से हाथ मिलाते हुए भी देखा गया।
लॉर्ड्स ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "क्रिकेट के घर में शाहिद कपूर का खेलना शानदार रहा।"शाहिद कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वह क्रिकेट की ड्रेस पहने बैट लेकर पोज दे रहे हैं। एक तस्वीर में वह पत्नी मीरा राजपूत के साथ भी नजर आ रहे हैं। शाहिद ने लिखा, “क्या दिन था!”
शाहिद के फैंस उन्हें इस लुक में देखकर काफी खुश हैं और कमेंट में उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।अब बात करें शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्मों की तो वह जल्द ही विशाल भारद्वाज की रोमांटिक फिल्म में कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास ‘फर्जी 2’, ‘कोकटेल 2’ और ‘अर्जुन उस्तरा’ जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं।