Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी का डांस वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल, बूढ़े-जवान सब हुए कायल
Sapna Choudhary new dance video: सपना चौधरी का एक डांस वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। सपना चौधरी के इस धमाकेदार डांस वीडियो को बुढ़े जवान सभी पसंद कर रहे हैं। हरियाणा प्रदेश की मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस फेम सपना चौधरी के नए गाने “बालूशाही" (Sapna Choudhary video) का वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी अपने अलग ही अंदाज में नजर आ रही है। अपनी मनमोहक अदाओं से सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है।
आपको बता दें कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के देश के साथ-साथ विदेशों में भी करोड़ों की संख्या में फैन हैं। यही कारण है कि सपना चौधरी (Sapna Chaudhari) के गाने का करोड़ों की संख्या में उसके फैन बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। हाल ही में सपना चौधरी ने अपने नए गाने “बालूशाही" (Sapna Chaudhary video song) डाला था, जिसे डालते ही लाखों की संख्या में लोगों ने देख डाला।
सपना चौधरी (Sapna Chaudhari) और आशु पूनिया ने इस गाने में निभाए हैं पति-पत्नी के किरदार
आजकल सुर्खियों में चल रही सपना चौधरी के नए गाने बालूशाही में आशु पूनिया और सपना चौधरी की जोड़ी लोगों के दिलों पर खूब राज कर रही है। अशोक पूनिया सपना चौधरी ने इस गाने में पति-पत्नी का किरदार निभाया है, जो एक दूसरे को बेइंतहा प्यार करते हैं। सपना इस गाने में पत्नी के किरदार में काफी खूबसूरत लग रही है। दोनों की किरदारों को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। इस गाने में सपना चौधरी अपने पति से एक पल भी दूरी सहना नहीं करते हुए दिखाई दे रही है। गाने को 5 दिनों में चार लाख से अधिक बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है।
राज मावर और मनीषा शर्मा ने दी है गाने को आवाज
सपना चौधरी के नए गाने “बालूशाही" को हरियाणवी गायकर राज मावर और हरियाणवी गायिका मनीष शर्मा ने अपनी आवाज दी है। इस गाने की लिरिक्स प्रहलाद फागना ने लिखे हैं और म्यूजिक आरके ने दिया है। गाने को डायरेक्ट साहिल संधू द्वारा किया गया है और एडिटर का काम अजय लोहान ने किया है। इस गाने का वीडियो वेस्टर्न बीटस् द्वारा बनाया गया है।
बालूशाही गाने के डायरेक्टर साहिल संधू ने बताया कि इस गाने पर पूरी टीम ने कई महीनो तक कड़ी मेहनत की थी इसी का परिणाम है कि आज इस गाने को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस गाने में सपना चौधरी और आशु पूनिया ने गजब का काम किया है। आशु पूनिया और सपना चौधरी की अदाकारी को लोग दिल खोलकर प्यार दे रहे हैं।