इस शख्स के नाम का सिंदूर अपने मांग में भरती है रेखा, एक्ट्रेस ने खुद कबूला सच, हैरान रह गई दुनिया
Aug 15, 2025, 18:19 IST
Rekha News: रेखा बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है। उम्र बढ़ाने के बाद भी रेखा की खूबसूरती में कमी नहीं आई है।आज भी फैंस उनके खूबसूरती की जमकर तारीफ करते हैं। कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन रेखा से बेइंतहा प्यार करते थे और रेखा भी अमिताभ बच्चन से उतना ही प्यार करती थी।
हालांकि उनका रिश्ता नहीं चल पाया और बाद में अमिताभ बच्चन के शादी जया बच्चन से हो गई वही रेखा ने मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली लेकिन मुकेश अग्रवाल ने कुछ समय के बाद सुसाइड कर लिया।
मुकेश अग्रवाल ने तो सुसाइड कर ली लेकिन रेखा आज भी सोलह सिंगार करती है और अपने मांग में सिंदूर भरती है।
किसके नाम का सिंदूर मांग में भरती है रेखा
रेखा ने अपनी जिंदगी पर बात करते हुए बड़ा खुलासा किया था। रेखा ने एक इंटरव्यू में उनकी मांग में सिंदूर भरने के पीछे की कहानी पूछी गई थी। ऐसे में रेखा ने किसी से कुछ छुपाया नहीं और खुलकर बात की।
बता दें, साल 1980 में सबसे पहले रेखा सिंदूर लगाकर ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में पहुंची थी। उस दौरान रेखा की मांग में सिंदूर देखकर हर कोई हैरान रह गया था। वहां अमिताभ बच्चन के साथ पहुंची जया बच्चन भी यह देख घबरा गई थीं।
रेखा ने अपने सिंदूर को लेकर खोला बड़ा राज
रेखा ने बताया था कि वह किसी शख्स के नाम का सिंदूर अपनी मांग में नहीं भरती हैं बल्कि फैशन के तौर पर उसे लगाती हैं। रेखा ने कहा था कि उन पर सिंदूर बहुत अच्छा लगता है, उनके मेकअप के साथ सूट करता है। इसलिए वो इसे लगाना पसंद करती हैं, लेकिन बातें फिर भी कम नहीं हुई। ऐसा भी कहा जाता रहा कि रेखा, संजय दत्त से बेइंताह प्यार करने लगी थीं।
दोनों ने शादी की थी। संजय के नाम का ही सिंदूर रेखा मांग में भरती हैं। अब असल सच क्या है इसपर कह पाना बेहद मुश्किल है, लेकिन सच यही है कि रेखा सिंदूर आज भी लगाती है।