बारिश में भीगते हुए रवि किशन ने अंजना सिंह के साथ किया जबरदस्त रोमांस, video देख लोग बोले- ये फायर है
अंजना सिंह भोजपुरी जगत की पॉपुलर अभिनेत्री है। उनकी फिल्में लोगों को बेहद पसंद आती हैं। रवि किशन के साथ उनका एक गाना सोशल मीडिया पर आजकल छाया हुआ है। इस गाने में रवि किशन और अंजना का रोमांस लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
यह गाना 2018 में रिलीज फिल्म शहंशाह का है। ' सईया देखी ना ऐसे नजर से ' गाना सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में रवि किशन और अंजना सिंह बारिश में भीगते हुए रोमांस कर रहे हैं जिसे देख फैंस के पसीने छूट गए। अभी तक 21 मिलियन बारिश गाने को लोगों ने देखा है।
गाने के शुरुआत में अंजना सिंह सफेद साड़ी और बैकलेस ब्लाउज पहनी हुई है। जाने में आप देख सकते हैं कि कैसे रवि किशन के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ती है।
इस गाने को आलोक कुमार और कल्पना ने गाया है। गाने का बोल एस कुमार ने लिखा है और यह फिल्म आनंद डी घटराज के डायरेक्शन में बनी है। भले ही यह गाना पुराना हो चुका है लेकिन अभी भी लोग जमकर इस गाने को देख रहे हैं और इस पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं। इस गाने पर लोग अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं।