Evergreen Old Hindi Song: राजेश खन्ना और मुमताज पर फिल्माया गया 70 के दशक की शुरुआत में बना “दिल सच्चा और चेहरा झूठा" हिंदी गाना (Old Hindi song) इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। यह बेहतरीन गाना 1970 में रिलीज हुई फिल्म ‘सच्चा झूठा' के लिए बनाया गया था। इस गाने में राजेश खन्ना के साथ मुमताज ने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया था। ‘सच्चा झूठा' फिल्म के इस गाने ने जितनी लोकप्रियता 70 के दशक (70's Superhit Hindi Song) में बटोरी थी उतना ही पसंद आज के दौर में भी किया जा रहा है।
इस गाने में मुमताज की खूबसूरती देख उस दौर में लोग दीवाने हो गए थे। पिछले लगभग 6 दशकों से इस गाने (Old Hindi Song) को हर पीढ़ी के संगीत प्रेमी का प्यार मिल रहा है। यह सुपरहिट गाना (Old Superhit Hindi Song) पिछले 55 वर्षों से लगातार हिंदी संगीत प्रेमियों का मनोरंजन करता आ रहा है।
किशोर कुमार ने दी थी दिल “सच्चा और चेहरा झूठा" हिंदी गाने (Old Hindi Song) को अपनी आवाज
70 के दशक में हर किसी की जुबान पर छाने वाले राजेश खन्ना और मुमताज के सदाबहार हिंदी गाने (Evergreen Hindi Song) दिल सच्चा और चेहरा झूठा को बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर किशोर कुमार ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया था। इस गाने को रिलीज हुए 5 दशक से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन किशोर कुमार की आवाज आज भी इस गाने (Kishor Kumar song) के माध्यम से करोड़ों दिलों पर राज कर रही है। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और मुमताज के दमदार अभिनय और किशोर कुमार की सुरीली आवाज में इस सदाबहार गाने (Evergreen Hindi Song) को हमेशा-हमेशा के लिए अमर बना दिया है।
किशोर कुमार की आवाज में 70 के दशक की शुरुआत में बने सदाबहार हिंदी गाने “दिल सच्चा और चेहरा झूठा" को मधुर संगीत कल्याणजी आनंदजी ने दिया था। पिछले 6 दशकों से हिंदी संगीत प्रेमियों की प्ले लिस्ट में फेवरेट बने इस गाने के दिल को छू लेने वाले बोल इंदीवर जी ने लिखे थे। राजेश खन्ना और मुमताज (Mumtaz) के इस गाने को रिलीज हुए इतना लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी लोकप्रियता में किसी प्रकार की कमी नहीं आई है।


