Movie prime

Sapna Chaudhary को करियर की शुरुआत में लोग मारते थे ताने, इस गाने ने सबकी बोलती कर दी बंद, आज भी बना हुआ है हिट, देखें वीडियो 

 

Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी आज हरियाणवी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक चर्चित चेहरा बन चुकी है। इंटरनेट के इस दौर में सपना चौधरी के गाने (Sapna Choudhary video song) सुनने और पसंद करने वाले लोगों को की संख्या देश के साथ-साथ विदेशो में भी फैली हुई है।

लेकिन क्या आपको पता है कि सपना चौधरी को अपने करियर की शुरुआत में लोगों के भर-भर के गाने सुनने को मिलते थे। यह बात सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने स्वयं एक इंटरव्यू में कही है। सपना ने अपने बीते दौर को याद करते हुए कहा कि उसने करियर में बहुत मुश्किलें अच्छी है।

सपना ने बताया कि जब उन्होंने अपना करियर शुरूआत किया था तब लोग कहते थे कि तुम गांव और परिवार का नाम बदनाम करोगी। उन्होंने बताया कि उनके करियर के शुरुआती दौर में उन्हें याद भी नहीं रहता था कि हम उसके पांव में कितने छाले पड़े हुए हैं फिर भी दिन-रात मेहनत में लगी रहती थी।

छालों के दर्द से ज्यादा तकलीफ लोगों द्वारा दिए जाने वाले ताने देते थे। लेकिन 9 वर्ष पहले रिलीज हुए हरियाणवी गाने ‘बदली बदली लागे' (Badli Badli Lage) ने सपना चौधरी को रातों-रात स्टार बना दिया था। इस गाने से सपना चौधरी को खूब सुर्खियां मिली। 

9 वर्ष बाद भी बना हुआ है सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ‘बदली बदली लागे' हरियाणवी गाना हिट

देश-विदेश में जाना-पहचाना नाम बन चुकी हरियाणवी कलाकार और डांसर सपना चौधरी (Haryanvi dancer Sapna Choudhary) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। एक दौर ऐसा था जब सपना चौधरी को लोग नाचने वाली कहते थे। लेकिन आज के दौर में करोड़ों लोग सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं।

सपना चौधरी का 9 वर्ष पहले रिलीज हुआ एक सुपरहिट हरियाणवी गाना (Haryanvi video song) ‘बदली बदली लागे' आज भी हरियाणवी संगीत को पसंद करने वाले संगीत प्रेमियों की प्लेलिस्ट में फेवरेट बना हुआ है। जब भी सपना चौधरी किसी शहर में स्टेज प्रोग्राम (Sapna Choudhary Stage Program)  करने के लिए जाती हैं, तो लोग इस गाने पर उनके डांस की खूब डिमांड करते हैं। 

सपना चौधरी के ‘बदली बदली लागे' गाने (Sapna Choudhary dance video) को देखने और सुनने वालों की संख्या आज भी करोड़ों में है। इस हरियाणवी गाने को सपना चौधरी (Sapna Chaudhari song) के फैंस यूट्यूब पर इस दौर में भी बार-बार देख रहे हैं। पिछले 9 वर्षों से लगातार सपना चौधरी दर्शकों के डिमांड पर इस गाने पर हर स्टेज प्रोग्राम में जलेबी की तरह कमर मटका कर लोगों का मनोरंजन कर रही हैं।

इसके अलावा भी सपना चौधरी के कई ऐसे गाने (Sapna video songs) हैं जो यूट्यूब पर करोड़ों लोग देख चुके हैं। हरियाणवी गाना (Haryanvi Song) ‘बदली बदली लागे' यूट्यूब पर 400 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। इस गाने को जितना पसंद नव वर्ष पहले किया जाता था, उतना ही लोकप्रिय आज भी बना हुआ है।