Movie prime

Old Hit Song: 4 मिनट 45 सेकंड का लता मंगेशकर का यह नगमा सुनकर 70 के दशक में लोग जाते थे मदहोश, ‘दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी' गाने का आज भी छाया हुआ है नशा

 

Lata Mangeshkar Hit Song: 70 के दशक में रिलीज हुआ लता मंगेशकर का सुपरहिट गाने (Superhit Old Hindi Song) ‘दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी' का नशा आज भी करोड़ों लोगों पर छाया हुआ है। इस सुपरहिट गाने को आज भी लोग बड़े चाव से सुनते हैं। पाठकों को बता दें कि 70 के दशक में सन 1973 में एक फिल्म आई थी ‘झील के उस पार'। 

इस फिल्म में लता मंगेशकर की आवाज में स्वरबद्ध किए गए सदाबहार गाने (Lata Mangeshkar Evergreen Song) ‘दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी' का नशा इस दौर में भी लोगों पर चढ़ा हुआ है। हिंदी संगीत जगत की पार्श्व गायिका लता मंगेशकर की आवाज इस सदाबहार गाने (Evergreen Old Song) को रिलीज हुए 52 वर्षों का समय हो गया है। इतना लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी इस गाने की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। 

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में गाए गए इस सुपरहिट गाने (Superhit Old Hindi Song) को उस दौर की बेहद खूबसूरत कमसिन अभिनेत्री मुमताज और अनवर हुसैन पर फिल्माया गया था। बताया जाता है कि 70 के दशक में इस गाने (70's Superhit Hindi Song) को सुनकर हर कोई मदहोश हो जाता था। आज के दौर में भी है गाना खूब धमाल मचा रहा है। 

मुमताज ने ‘दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी' गाने (Old Hindi Song) में दमदार अभिनय से जीत लिया था सब का दिल 

 70 के दशक में बॉलीवुड अभिनेत्री मुमताज का करियर अपनी चरम सीमा पर था। उस दौर में हर कोई मुमताज के अभिनय और खूबसूरत अदाओं का दीवाना हो गया था। बता दें कि मुमताज (Mumtaj)  बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने लगातार 15 सुपरहिट फिल्में दी थी। ‘दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी' गाने में मुमताज (Mumtaj) ने अपने बेहतरीन अभिनय से हिंदी संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया था। दमदार अभिनय और कमसिन अदाओं के चलते इस गाने (Old Hindi Song) को देखकर हिंदी सिनेमा के फैंस ने उस दौर में मुमताज की जमकर तारीफ की थी। 

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की सुरीली आवाज में स्वरबद्ध किए गए इस गाने (Lata Mangeshkar hit song) को राहुल देव बर्मन ने मधुर संगीत से समय था। इस सदाबहार नगमे (Evergreen Hindi Song) के बोल आनंद बक्शी जी ने लिखे थे। आनंद बक्शी जी (Anand Bakshi) के लिखे मदहोश कर देने बोल और स्वर कोकिला लता मंगेशकर की सुरीली आवाज के चलते यह सुपरहिट गाना (Superhit Old Hindi Song) पिछले 52 वर्षों से लगातार लोगों की प्लेलिस्ट में बना हुआ है। पांच दशक पुराना होने के बाद भी यह गाना आज के दौर में भी खूब धमाल मचा रहाहै।