Pawan Singh New Song: पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘पापे पड़ी' ट्रेंडिंग लिस्ट में हुआ शुमार, ब्लैक ड्रेस में दमदार लुक में नजर आए पावर स्टार
New Bhojpuri Song Released Today: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना आज रिलीज होते ही ट्रेडिंग लिस्ट में शुमार हो गया है। पवन सिंह के नए गाने (Pawan Singh New Bhojpuri song) ‘पापे पड़ी' को यूट्यूब पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। आज सुबह रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद नया भोजपुरी गाना (Bhojpuri song) ‘पापे पड़ी' यूट्यूब की ट्रेनिंग लिस्ट में 15 नंबर पर पहुंच गया है और लगातार व्यूज में भी बढ़ोतरी देखी रही है। यह भोजपुरी गाना इंटरनेट पर भी खूब सर्च किया जा रहा है। ‘पापे पड़ी' गाने को आवाज पवन सिंह द्वारा दी गई है और इस गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं।
इस गाने को प्रियांशु सिंह ने शानदार म्यूजिक से सजाया है। गाने में दिया गया प्रियांशु सिंह का म्यूजिक भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि पावर स्टार पवन सिंह के नए गाने (Pawan Singh new song) ‘पापे पड़ी' का दर्शक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज इस गाने के रिलीज होते ही फैंस भुखे शेर की तरह इसे देखने के लिए टूट पड़े।
‘पापे पड़ी' गाने में पवन सिंह ब्लैक ड्रेस में दमदार लुक में दिखाई दिए दिखाई
भोजपुरी गाने ‘पापे पड़ी' (Pawan Singh new song) को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस गाने में ब्लैक ड्रेस के साथ पवन सिंह का दमदार लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में 15वें नंबर पर चल रहे भोजपुरी गाने में पावर स्टार पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) का फैंस को अलग अंदाज देखने को मिला है। पाठकों को बता दें कि सावन के महीने में कई शिव कावड़ भजन के रूप में भोजपुरी गाने (Bhojpuri songs) निकालने के बाद पवन सिंह का अगस्त में यह पहला रोमांटिक गाना है।
भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) ‘पापे पड़ी' क्वीन शालिनी ने दिखाई दमदार अदाकारी
‘पापे पड़ी' गाने (New Bhojpuri song) में पवन सिंह के साथ भोजपुरी अभिनेत्री क्वीन शालिनी नजर आई हैं। इस गाने में क्वीन शालिनी का पावर स्टार के साथ साड़ी पहने हुए खूबसूरत डांस भी फैंस के दिलों को जीत रहा है। क्वीन शालिनी (Queen Shalini) की ‘पापे पड़ी' गाने खूबसूरत अधिकारी के चलते इस गाने को दर्शन यूट्यूब पर बार-बार देख रहे हैं। इस गाने में कोरियोग्राफी का काम अमित साहिल ने किया है और डायरेक्शन बिभांशु तिवारी का है।
गाने को देखकर यूजर्स पवन सिंह (Pawan Singh) की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर्स ने पवन सिंह की तारीख में लिखा, ‘पुजा बिना हवन के और भोजपुरी बिना पवन के अधुरा लगता है'। वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है, ‘इनकी आवाज में जरूर कोई जादू है तभी तो करोड़ों लोगो के दिलो पर राज करते हैं'।