Bhojpuri Star Pawan Singh: पवन सिंह को हरियाणवी कलाकार अंजलि से फ्लर्ट करना पड़ा महंगा, लोग बोले घटिया मानसिकता
Pawan Singh And Anjali Raghav: भोजपुरी पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह को हरियाणवी कलाकार अंजलि राघव के साथ फ्लर्ट करना महंगा पड़ गया है। अब लोग पवन सिंह की इस हरकत को घटिया मानसिकता बता रहे हैं। दरअसल भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान एक्ट्रस अंजलि राघव की कमर को छू दिया था, जिससे पूरे देश में बवाल मच गया था। हालांकि, अब उन्होंने माफी भी मांग ली। इस मामले में पवन सिंह के खिलाफ कॉमेंट्स करने वाले यूजर्स की सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई है। हालांकि हरियाणवी कलाकार ने पवन सिंह द्वारा माफी मांगे जाने के बाद इस मामले को रफा-दफा करने की बात कही है। लेकिन, अब हरियाणवी अदाकारा ने भोजपुरी इंडस्ट्री भी छोड़ दी है।
खेसारी लाल यादव का भी एक पुराना वीडियो हो रहा है वायरल
पवन सिंह और अंजलि राघव मामले के बीच खेसारी लाल यादव का भी एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसमें वह एक फीमेल फैन के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं। लोग आलोचना कर रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में खेसारी लाल यादव एक लड़की से पूछते हैं, 'ये बड़ी है कि छोटी?' तो जवाब आता है कि ये छोटी बहन है।
फिर एक्टर उसे ऊपर से नीचे देखकर बोलते हैं, 'लेकिन इसका कुछ भी छोटा नहीं है। हाइट देखो, बाल देखो, बेचारी का चेहरा भी बड़ा है।' इसके बाद वो लड़की एक्टर के माइक पर खुश होकर थैंक यू कहती है तो खेसारी कहते हैं, 'आओ, आओ।' फिर गले लगा लेते हैं और आहें भरते हैं। खेसारी लाल वीडियो में आगे कहते हैं, 'जिंदगी मिले तो खेसारी लाल यादव जैसा। जहां चाहता हूं, वहीं पकड़ लेता हूं।' अब इस क्लिप में उनके बर्ताव को देख हर कोई आलोचना कर रहा है। और उनको घटिया बता रहा है।
एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, 'खेसारी लाल यादव ने इस लड़की के साथ जो किया वो ज्यादा शर्मनाक है या फिर पवन सिंह के जैसा ही है। ये भोजपुरी स्टार्स बहुत घटिया हैं।' बता दें कि पवन सिंह ने लखनऊ के इवेंट में एक्ट्रेस को गलत तरह से छुआ था तो हर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा था।
इस वाकये के दो दिन बाद एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अंजलि से माफी मांगी और लिखा, 'अंजलि जी, पुराने शेड्यूल के कारण मैंने आपका लाइव नहीं देखा। मुझे जब इस बात की जानकारी हुई, तो मुझे बुरा लगा। मेरा आपका प्रति कोई भी गलत इरादा नहीं था, क्योंकि हमलोग कलाकार हैं। इसके लिए बकवास, अगर आपको हमारे कोई भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं शमा प्रार्थी हूं।' इसके बाद अंजलि ने उनकी माफी पर रिएक्ट किया, 'पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है'।