पंचायत सीजन 5' की स्क्रिप्ट लीक हुई, नीना गुप्ता ने खुद किया खुलासा
OTT News: ओटीटी पर 'पंचायत' उन चुनिंदा वेब सीरीज में शामिल है, जिसे दर्शक बार-बार देखना पसंद करते हैं। हाल ही में इसका चौथा सीजन आया, जिसे लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ लोगों ने कहानी को दमदार बताया, तो कुछ को लगा कि इसमें पहले जैसी कॉमेडी और पकड़ नहीं रही। चुनावी मुद्दे और मंजू देवी–क्रांति देवी की टक्कर को दिखाया गया, लेकिन दर्शकों को कुछ नया मिसिंग लगा।y
अब चर्चा का विषय है सीजन 5, जिसकी शूटिंग की खबर पहले ही सामने आ चुकी है। सान्विका (जो रिंकी का किरदार निभाती हैं) ने यह पुष्टि की थी कि अगला सीजन बनना शुरू हो गया है। इसी बीच मंजू देवी का रोल निभा रहीं नीना गुप्ता का बयान सुर्खियों में आ गया है।
IANS को दिए एक इंटरव्यू में जब उनसे चुनाव के नतीजों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, "आपको तो सब पता है, लगता है स्क्रिप्ट पहले ही लीक हो चुकी है।" उनके इस हल्के-फुल्के मजाक को फैन्स ने स्क्रिप्ट लीक की पुष्टि मान लिया है।अब सभी की नजरें ‘पंचायत 5’ पर टिकी हैं — क्या इसमें पुराना ह्यूमर लौटेगा? क्या कहानी में बड़ा ट्विस्ट होगा? जवाब जल्द ही मिलेगा।