Movie prime

Old Superhit Song: 90 के दशक की ‘बंजारन' फिल्म का श्रीदेवी का यह गाना आज भी बसा है लोगों के दिलों में, यूट्यूब पर वीडियो देखा जा रहा है बार-बार 

यह सदाबहार सुपरहिट हिंदी गाना (Hindi song) ‘बंजारन' फिल्म का है, जिसे 1991 में रिलीज किया गया था। इस सुपरहिट हिंदी गाने (Superhit Hindi song) को ‘मेरे दिल की गलियों' टाइटल दिया गया था।
 

90's Hindi Song: बॉलीवुड के इस सुपरहिट हिंदी गाने को रिलीज हुए 34 वर्ष का समय बीत गया है लेकिन इसकी लोकप्रियता आज भी बनी हुई है। बॉलीवुड का यह रोमांटिक खूबसूरत गाना (Bollywood Romantic song)  ऋषि कपूर और श्रीदेवी पर फिल्माया गया था। हिंदी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी ऋषि कपूर और श्रीदेवी के कई ऐसे पुराने गाने (old Hindi song) हैं, जिन्हें एक लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी लोगों द्वारा देखा और सुना जा रहा है। 

यह सदाबहार सुपरहिट हिंदी गाना (Hindi song) ‘बंजारन' फिल्म का है, जिसे 1991 में रिलीज किया गया था। इस सुपरहिट हिंदी गाने (Superhit Hindi song) को ‘मेरे दिल की गलियों' टाइटल दिया गया था। इस गाने में श्रीदेवी (Sridevi) की खूबसूरती देखते ही बन रही है। ऋषि कपूर के साथ फिल्म आया गया श्रीदेवी का यह गाना पिछले 34 वर्षों से लगातार इंटरनेट पर छाया हुआ है। 

अलका याग्निक और सुरेश वाडकर ने दी थी सुपरहिट हिंदी गाने ‘मेरे दिल की गलियों' को आवाज

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik song) के साथ सुरेश वाडकर (Suresh Wadkar song) द्वारा बंजारन फिल्म के सुपरहिट गाने ‘मेरे दिल की गलियों' को आवाज दी गई थी। अलका याग्निक और सुरेश वाडकर की सुरीली आवाज 34 वर्ष बाद भी इस गाने के माध्यम से लोगों के दिलों को जोड़ने का काम कर रही है। तीन दशक का समय बीत जाने के बाद भी श्रीदेवी और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के शानदार अभिनय की बदौलत यह हिंदी गाना (old Hindi song) आज भी उतना ही लोकप्रिय बना हुआ है जितना 90 के दशक में इसे पसंद किया जाता था। 

श्रीदेवी की शानदार अभिनय से सजे इस सुपरहिट गाने को म्यूजिक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी (lakshmikant Pyarelal) ने दिया था और गाने के बोल आनंद बख़्शी (Anand Bakshi) जी द्वारा लिखे गए थे। बता दें कि बंजारन फिल्म के कई ऐसे सुपरहिट गाने जिन्हें आज भी लोग को पसंद करते हैं। यह फिल्म 1991 में सुपरहिट गानों (90's superhit Hindi song) की बदौलत 90 के दशक में खूब चली थी।