Movie prime

Old Superhit Song: 60 के दशक में बना मोहम्मद रफी का यह गाना आज भी मचा रहा है धमाल, यूट्यूब पर देखा जा रहा है बार-बार 

Old Superhit Song
 

Mohammad Rafi Song: बॉलीवुड के लीजेंड सिंगर मोहम्मद रफी के कई पुराने गाने (Mohammed Rafi old song) आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। 60 के दशक (60's Hindi Song) में मोहम्मद रफी द्वारा गाए गए हिंदी सिनेमा के लिए कई सुपरहिट ऐसे गाने हैं जो आज भी इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं। इन्हीं में से एक है ‘मस्त बहारों का मैं आशिक'। मोहम्मद रफी के इस गाने (Mohammad Rafi song) ने 60 के दशक में तहलका मचा दिया था। यह गाना उसे दौर में सुपर डुपर हिट हुआ था। 

1967 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘फर्ज' के इस गाने को आज भी लोग भूले नहीं है। 68 वर्ष पुराना यह है हिंदी गाना बॉलीवुड की सुपरस्टार जितेंद्र (Jitendra) और उसे दौर की खूबसूरत अभिनेत्री अरुणा ईरानी (Aruna Irani) पर फिल्माया गया था। जितेंद्र के जवानी के दिनों में बने इस गाने (Old Hindi song) ने उस दौर में कई रिकॉर्ड बनाए थे। 

68 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी ‘मस्त बहारों का मैं आशिक' गाने का क्रेज नहीं हुआ कम

बॉलीवुड के सुपरस्टार जितेंद्र और अरूणा ईरानी पर आज से 68 वर्ष पहले मोहम्मद रफी की आवाज में फिल्माए गए हिंदी संगीत के इतिहास के सदाबहार गाने (Evergreen Hindi song) ‘मस्त बहारों का मैं आशिक' का करेज स भी काम नहीं हुआ है। यह गाना (Old Hindi song) पिछले लगभग 7 दशकों से बॉलीवुड की हिट लिस्ट में बना हुआ है। इस दौर में भी मोहम्मद रफी के इस गाने (Mohammed Rafi song) को यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। सुपरहिट गाने (Superhit Hindi song) में जितेंद्र के साथ अरुणा ईरानी ने भी कमाल का अभिनय किया था। 

इस सदाबहार गाने (Evergreen Hindi song) को मधुर संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने दिया था और बोल आनंद बख़्शी (Anand Bakhshi) जी ने लिखे थे। गाने को स्वरबद्ध विश्व विख्यात सिंगर मोहम्मद रफी साहब ने किया था। यह गाना 68 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी पुराना नहीं हुआ है। मोहम्मद रफी साहब (Mohammed Rafi song) की सुरीली आवाज और जितेंद्र के जोश से भरपूर ‘मस्त बहारों का मैं आशिक' गाना लोगों में ताजगी बनने का काम कर रहा है।