Old Superhit Song: 8 मिनट 50 सेकंड के लता मंगेशकर के इस गाने ने 80 के दशक में मचा दिया था तहलका, ड्रीम गर्ल की अदाओं का जादू आज भी नहीं हुआ कम, देखें वीडियो
80's Superhit Hindi Song: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के एक सुपरहिट हिंदी गाने ने 80 के दशक (80's Superhit Hindi Song) में तहलका मचा दिया था। यह गाना जितना 80 के दशक में पॉपुलर था उतना ही पॉपुलर आज के दौर में भी बना हुआ है। बॉलीवुड में वैसे तो कई कई ऐसे सुपरहिट पुराने गाने (Superhit Hindi Song) हैं, जो दिल छू जाते हैं और खूब पसंद किए जाते हैं।
लेकिन आज हम आपको सबर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में 1981 में रिलीज हुए ‘मेरे नसीब में' गाने (Evergreen Hindi song) का बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज भी उतना ही पसंद किया जाता है जितना उस 80 के दशक (80's Hindi Song) में किया गया था।
आज भी यह सदाबहार हिंदी गाना (Old superhit song) करोड़ों लोगों का फेवरेट बना हुआ है। इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज से सजाया था और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी व अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था। इस सुपरहिट गाने लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar hit song) की सुरीली आवाज और ड्रीम गर्ल के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के दमदार अभिनय के चलते 80 के दशक में लोकप्रियता के मामले में तहलका मचा दिया था।
44 वर्ष बाद भी नहीं हुआ है ड्रीम गर्ल की अदाओं का जादू कम
आज से 44 वर्ष पहले 1981 में रिलीज हुए लता मंगेशकर की आवाज में सुपरहिट हिंदी गाने (Superhit old Hindi song) ‘मेरे नसीब में' का जलवा 4 दिसंबर भी बरकरार है। इस गाने में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपनी मनमोहक अदाओं का ऐसा जादू बिखर की जिसका असर 44 सालों का समय बीत जाने के बाद भी कम नहीं हुआ है।
लता मंगेशकर के सुपरहिट गाने नए ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Dream Girl Hema Malini) को शोहरत की नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया था।
ये गाना आज से 44 साल पहले उस दौर की हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका वाली एक हिट फिल्म ‘नसीब' का था। यह फिल्म 1981 में आई थी।इस फिल्म के सदाबहार गाने Evergreen Old Hindi Song) ‘मेरे नसीब में' को एक होटल में 8 मिनट 52 सेकंड की समयावधि में शूट किया गया था। इस सुपरहिट गाने को मशहूर संगीतकार लक्ष्य विकास प्यारेलाल जी ने अपने मधुर संगीत से सजाया था और गाने के बोल आनंद बक्शी (Anand Bakshi) जी ने लिखे थे।
इस गाने को प्रोड्यूस उस दौर के मशहूर प्रोड्यूसर मनमोहन देसाई द्वारा किया गया था। लता मंगेशकर की सुरीली आवाज की बदौलत यह गाना (Lata Mangeshkar song) पिछले 4 दशकों से हिट लिस्ट में बना हुआ है।