Movie prime

Old Superhit Song: धर्मेंद्र का 80 के दशक में दोस्ती पर बना यह गाना आज बना हुआ है दोस्तों का फेवरेट, फ्रेंडशिप डे पर देखा जा रहा है बार-बार 

1989 में रिलीज हुए इस सदाबहार हिंदी गाने (Evergreen Hindi song) को उसे दौर में ‘दोस्तों से दोस्ती दुश्मनों से दुश्मनी' टाइटल दिया गया था। ‘दोस्तों से दोस्ती दुश्मनों से दुश्मनी' सुपरहिट हिंदी गाना 1989 से लेकर आज तक लगातार ट्रेंड कर रहा है। बॉलीवुड की बेहतरीन गाने (Bollywood hit song) को आवाज मोहम्मद अजीज द्वारा दी गई थी।
 

Friendship Day Special Song: 80 के दशक में बना धर्मेंद्र का दोस्ती पर एक पुराना गाना एक बार फिर फ्रेंडशिप डे पर इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहा है। क्या सुपरहिट गाना 1989 में रिलीज किया गया था। इस सुपरहिट हिंदी गाने (Old superhit Hindi song) में धर्मेंद्र ने मुख्य किरदार निभाया था। कई दशक बीच जाने के बाद भी यह गाना दोस्ती को लेकर आज भी लोगो का फेवरेट बना हुआ है।

1989 में रिलीज हुए इस सदाबहार हिंदी गाने (Evergreen Hindi song) को उसे दौर में ‘दोस्तों से दोस्ती दुश्मनों से दुश्मनी' टाइटल दिया गया था। ‘दोस्तों से दोस्ती दुश्मनों से दुश्मनी' सुपरहिट हिंदी गाना 1989 से लेकर आज तक लगातार ट्रेंड कर रहा है। बॉलीवुड की बेहतरीन गाने (Bollywood hit song) को आवाज मोहम्मद अजीज द्वारा दी गई थी।

80 के दशक में मोहम्मद अजीज के कई ऐसे सुपरहिट गाने (Superhit Hindi song) हैं जिन्हें आज भी लोग सुनना खुब पसंद करते हैं। इस गाने में धर्मेंद्र द्वारा किए गए दमदार अभिनय की कई वर्षों का समय बीत जाने के बाद भी लोग प्रशंसा कर रहे हैं। धर्मेंद्र (Dharmendra) पर फिल्माया गया यह गाना आज भी दोस्तों के बीच हमेशा फेवरेट बना रहता है। 

बॉलीवुड की हिंदी फिल्म ‘एलान-ए-जंग' का है यह सुपरहिट गाना 

1989 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘एलान-ए-जंग' में धर्मेंद्र ने मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म के सुपरहिट गाने (Superhit Hindi Song) ‘दोस्तों से दोस्ती दुश्मनों से दुश्मनी' को 36 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी लोगों का बेपनाह प्यार मिल रहा है। फ्रेंडशिप डे के अवसर पर यह पुराना गाना हर वर्ष इंटरनेट पर ट्रेंड करने लग जाता है। दोस्ती पर बना यह हिंदी गाना आज भी दोस्तों के दिलों में बसा हुआ है।

80 के दशक के इस सुपरहिट गाने (80's Superhit Hindi Song) को म्यूजिक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने दिया था और लिरिक्स आनंद बख़्शी जी ने लिखे थे। बता दें कि 1989 में रिलीज हुई ‘एलान-ए-जंग' फिल्म में मुख्य भूमिका धर्मेंद्र (Dharmendra) ने निभाई थी। धर्मेंद्र के साथ इस फिल्म में जयाप्रदा, सदाशिव अमरपूरकर, दारा सिंह रंधावा, पुनीत ईस्सर, सुधीर, जोगिंदर और अनू कपूर ने अहम किरदार निभाया था।

1989 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के कई ऐसे सुपरहिट गाने (Old super hit songs) हैं जिन्हें आज भी लोगों द्वारा खूब सुना जाता है। एलान-ए-जंग का सुपरहिट गाना ‘दोस्तों से दोस्ती दुश्मनों से दुश्मनी' पिछले 36 वर्षों से लगातार हिट लिस्ट में बना हुआ है।