Old Superhit Song: 4 मिनट 53 सेकंड का 51 वर्ष पुराना मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर का यह नगमा सुनकर आज भी झुम उठता है दिल, देखें वीडियो
Evergreen Old Hindi Song : 70 के दशक में भारतीय सिनेमा में एक से एक हिट फिल्म व गाने आए। इस दशक में रिलीज हुए गाने क्लासिक रोमांटिक से भरपूर रहे है। उस जमाने के पुराने गानों (Old Hindi Song) की हर पंक्ति में मिठास घोलती थी और रोमांटिक के साथ मिठास भरा होने के कारण यह सदाबाहर गाने हिट लिस्ट में रहे।
इन गानों का म्यूजिक व बोल के चलते 50 साल बीत जाने के बाद भी लोग इन गानों के दीवाने है और इन गानों में खुब सुना जाता है। ऐसा ही 51 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'हाथ की सफाई' का सदाबाहर गाना (Evergreen Old Hindi Song) 'वादा कर ले साजना' है। इस में मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर की जुगबंदी ने इस गाने को ऐतिहासिक बना दिया। इस गाने के बोल लोगों के जज्बात को छू जाते है और हर शब्द के भाव बहुत गहरे है। इसके चलते दर्शकों को इस गाने के भाव दिल तक सीधे पहुंच जाते हैं।
'वादा कर ले साजना' गाने का थीम और भाव दिल को छूने वाले
वर्ष 1974 में रिलीज हुई फिल्म हाथ की सफाई 70 व 80 के दशक के बीच में हिट फिल्म थी। इस फिल्म को हिट बनाने में 'गाना वादा कर ले साजना' गाने की अहम भूमिका थी। इस गाने का थीम और भाव लोगों के दिल को छूने वाला था। इस गाने को मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi Song), लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Song) ने बेहतरीन आवाज दी है। जबकि इस गाने के संगीतकार कल्याणजी-आनंदजी है और गुलशन बावरा ने इस सदाबाहर गाने का संगीत दिया है।
विनोद खन्ना और सिमी ग्रेवाल ने किया जबरदस्त अभियान
पुराने हिट गाने 'गाना वादा कर ले साजना' में जहां मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर ने दिल को छूने वाले आवाज दी है। वहीं इस गाने विनोद खन्ना (Vinod Khanna) व सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) के बेहतरीन अभिनय ने इस गाने को चार चांद लगा दिए। गाने में विनोद खन्ना व सिमी ग्रेवाल रोमांटिक एक्सप्रेशंस गाने को सदाबाहर बना दिया। इस गाने में दोनों ने अभिनय के माध्यम से इसमें रोमांच को बढ़ा दिया। 70 के दशक के इस सुपरहिट रोमांटिक गाने ( 70s Evergreen Old Hindi Song) की पहचान आज भी बनी हुई है।