Old Superhit Hindi Song: 80 के दशक में लता मंगेशकर और किशोर कुमार का यह गाना छा गया था लोगों की जुबां पर, इस दौर में भी कर रहा है ट्रेंड,
Lata Mangeshkar And Kishore Kumar Superhit Song: लता मंगेशकर और किशोर कुमार की जोड़ी ने 80 के दशक (80's Superhit Hindi Song) में हिंदी सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन गाने दिए थे, जो आज के दौर में भी खूब ट्रेंड कर रहे हैं। हिंदी सिनेमा जगत के पार्श्व गायक के रूप में प्रसिद्ध किशोर कुमार और लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar song) की आवाज में स्वरबद्ध 80 के दशक में बने ‘दिन महीने साल गुजरते' गाने की लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है।
इस सदाबहार रोमांटिक गाने (Evergreen old romantic song) : को सुपरस्टार राजेश खन्ना और अपनी दिलकश अदाओं से उस दौर में लोगों को दीवाना बना देने वाली अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) पर फिल्माया गया था।
शबाना आज़मी और राजेश खन्ना पर फिल्माया गया यह खूबसूरत गाना (Old Hit Song) आज के दौर में भी इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहा है। पाठकों को बता दें कि 70 औरत 80 के दशक में लता मंगेशकर और किशोर कुमार (Kishore Kumar song) की आवाज में बने गाने पिछले कई दशकों से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। बॉलीवुड के लीजेंड सिंगर के रूप में पहचाने जाने लता मंगेशकर और किशोर कुमार के कई सदाबहार गाने (Evergreen Old (Hindi song)आज के लोग चाव से सुनते हैं।
‘दिन महीने साल' गाने (Hindi song) को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने दिया था मधुर संगीत
स्वर कोकिला लता मंगेशकर और किशोर कुमार (Kishore Kumar) की सुरीली आवाज व लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी के मधुर संगीत में पुराने दौर में हिंदी संगीत प्रेमियों के लिए सैकड़ो बेहतरीन गाने बनाए थे। इन्हीं में से एक 80 के दशक में बने सुपरहिट हिंदी गाने (Superhit Hindi song) दिन महीने साल को भी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने अपने मधुर संगीत से संवारा है।
इस गाने में लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी (Lakshmikant Pyarelal) द्वारा दिया गया मधुर संगीत आज भी लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस खूबसूरत गाने (Old Hindi song) के बोल आनंद बक्शी जी ने लिखे थे।
यह गाना 1983 में रिलीज हुई राजेश खन्ना और शबाना आजमी (Shabana Azmi) की सुपरहिट फिल्म ‘अवतार' का है। ‘अवतार' फिल्म ने उसे दौर में लोकप्रियता के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। इस फिल्म के सदाबहार गाने (Evergreen Hindi song) ‘दिन महीने साल' को आज भी हिंदी संगीत प्रेमियों द्वारा यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। इस गाने में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और शबाना आजमी के अभिनय की भी हिंदी संगीत प्रेमियों द्वारा आज भी खूब तारीफ की जाती है।