Movie prime

Old Superhit Hindi Song: 80 के दशक में आशा भोसले और किशोर कुमार के इस गाने ने जमकर उड़ाया था गर्दा, इस दौर में भी मचा रहा है धमाल, देखें वीडियो

 

80's Superhit Song: 80 के दशक में किशोर कुमार और आशा भोसले (Asha Bhosle hit song) की आवाज में स्वरबद्ध किए गए एक गाने ने जमकर गर्दा उड़ाया था। यह गाना उस दौर में बच्चे-बच्चे की जुबान पर छा गया था। जी हां हम जिस गाने की बात कर रहे हैं उसे ‘धूप में निकला ना कर' (Old Hindi Song) टाइटल दिया गया था। इस गाने को 1985 में रिलीज हुई ‘गिरफ्तार' फिल्म के लिए बनाया गया था। यह गाना 80 के दशक (80's Superhit Hindi Song) में ही नहीं बल्कि आज के दौर में भी इस गाने की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। 

‘धूप में निकला ना करो' गाने (Kishore Kumar hit song) को रिलीज हुए 40 वर्षों का समय का समय हो गया है, लेकिन इसकी लोकप्रियता पर जरा सा भी असर नहीं पड़ा है। आज भी इंटरनेट पर धमाल मचा रहा। 80 के दशक के सुपरहिट गाने (Superhit old Hindi song) को बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन और साउथ सिनेमा की अभिनेत्री माधवी पर फिल्माया गया था। किशोर कुमार और आशा भोसले (Kishor Kumar and Asha Bhosle song) की खूबसूरत आवाज और अमिताभ बच्चन के साथ माधवी के शानदार अभिनय के चलते पिछले 40 वर्षों से यह सुपरहिट हिंदी गाना (Superhit Hindi song) लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।

‘धूप में निकला ना करो' गाने ने माधवी (Madhavi) को बना दिया था रातों-रात स्टार

‘धूप में निकला ना करो' गाने में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ साउथ सिनेमा की अभिनेत्री माधवी ने अभिनय किया था। किशोर कुमार और आशा भोंसले (Kishore Kumar and Asha Bhosle Hit song) के इस गाने ने माधवी को रातों-रात स्टार बना दिया था। बता दें कि माधवी (Madhavi) ने अपने करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों की थी। इस गाने में दमदार अभिनय के बाद माधवी 80 से लेकर 90 के दशक में हर तरफ छा गई थी। इतना ही नहीं माधवी कई फिल्ममेकर्स की भी पहली पसंद बन गई थी। 

80 के दशक के इस सुपरहिट गाने (80's Superhit Hindi Song) को संगीत बप्पी लहरी जी ने दिया था और लिरिक्स इंदीवर द्वारा लिखे गए थे। यह गाना आज के दौर में भी इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहा है। यूट्यूब पर इस गाने (Old Hindi song) के खूबसूरत वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है। इस गाने में अमिताभ बच्चन और माधवी की दमदार अभिनय को देखकर दर्शकों की 80 के दशक की यादें ताजा हो जाती हैं। पिछले 40 वर्षों से किशोर कुमार और आशा भोसले की इस सदाबहार गाने (Evergreen old Hindi song) को दर्शकों का अपार स्नेह मिल रहा है।