Old Superhit Hindi Song: 70 के दशक में बना अमिताभ बच्चन और प्रवीण बॉबी का यह गाना आज भी लोग कर रहे हैं खूब पसंद, देखें वीडियो
Old Hindi Song: हॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और प्रवीण बॉबी पर फिल्माया गया 70 के दशक का हिंदी गाना (Hindi song) ‘आदमी जो कहता है' आज भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। 51 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी इस हिंदी गाने (Hindi song) की खूबसूरती कम नहीं हुई है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और प्रवीण बॉबी (Praveen Bobby) को पसंद करने वाले हिंदी संगीत प्रेमियों द्वारा आज भी इस गाने को खूब देखा जा रहा है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन और प्रवीण बॉबी पर फिल्माए गए इस सदाबहार हिंदी गाने (Evergreen Hindi song) को 1974 में रिलीज किया गया था। 1974 में प्रवीण बॉबी और महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘मजबूर' ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। हिंदी फिल्म ‘मजबूर' (Bollywood movie Majboor) के इस सुपरहिट गाने को देखने को सुनने वालों की संख्या में आज भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
विश्व विख्यात किशोर दा ने दी थी सुपरहिट हिंदी गाने ‘आदमी जो कहता है' को आवाज
बॉलीवुड के सुपरहिट गानों (Superhit Bollywood song) में से एक ‘आदमी जो कहता है' को आवाज विश्व विख्यात गायकर किशोर दा (Kishore Kumar song) द्वारा दी गई थी। किशोर दा की आवाज में यह सदाबहार हिंदी गाना (Evergreen Hindi song) 51 वर्षों से लगातार इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। किशोर दा की मधुर आवाज और अमिताभ बच्चन के दमदार अभिनय के चलते इस गाने को आज भी यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। इस सुपरहिट हिंदी गाने (Superhit Hindi song) के म्यूजिक डायरेक्टर लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी थे और बोल आनंद बख़्शी जी ने लिखे थे।
बता दें कि 1974 में रिलीज हुई फिल्म मजबूर में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ प्रवीण बॉबी, प्राण और फरीदा जलाल ने अहम किरदार निभाया था। इस फिल्म के सुपरहिट गाने (Superhit Hindi songs) ‘आदमी जो कहता है' को पिछले 51 वर्षों से दर्शकों का लगातार प्रेम मिल रहा है। यह सदाबहार हिंदी गाना बॉलीवुड की बड़े सुपरहिट गानों (Bollywood super hit songs) में से एक है, जिसे आज भी लोग देखना पसंद करते हैं।