Movie prime

Old Superhit Hindi Song: 4 मिनट 18 सेकेंड का मोहम्मद रफी की आवाज में यह क्लासिक गाना सुनकर दर्शक हो गए थे गमगीन, आज भी यह नगमा सुनकर निकल जाते हैं आंखों से आंसू 

 

70s Hindi Song: 70 के दशक में बालीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना ने दर्जनों सुपरहिट हिंदी फिल्म दी। उस जमाने में सुपरस्टार राजेश खन्ना का सिक्का चल रहा था और कोई भी नई हिंदी फिल्म रिलीज होती तो वह पीछे वाले के रिकार्ड को तोड़ देती थी। 70 के दशक (70's Superhit Hindi Song) में उनकी एक सुपरहिट सदाबाहर फिल्म 'हाथी मेरे साथी' रिलीज हुई तो उसने नए रिकार्ड बना दिए। अगर इस फिल्म की बात जाए तो इसके गाने भी सदाबाहर सुपरहिट गाने रहे। इसमें सुपरहिट सदाबाहर गाना 'नफरत की दुनिया को छोड़कर' गाना था। इस पुराने सुपरहिट गाने में आवाज क्लासिक गाने के किंग मोहम्मद रफी द्वारा दी गई है। 

मोहम्मद रफी ने दर्द भरे इस पुराने गाने (Mohammad Rafi song) अपनी सुरीली आवाज से इसे सदाबाहर बना दिया। इस गाने में नफरत को छोड़कर प्यार देने का संदेश दिया है और रफी साहब ने इस पुराने गाने में अपनी आवाज से उस दर्द को बेखुफी निभाया। हालांकि इस गाने की दिलचस्पी कहानी है। शुरुआत में इस गाने को लीजेंड किशोर कुमार द्वारा गाया जाना था। जब किशोर कुमार ने इस गाने को गाया तो वह सही प्रकार से गा नहीं सके। इसके बाद किशोर कुमार खुद ही अप्रोच किया कि इस सदाबाहर पुराने गाने (Evergreen Old Hindi Song) को मोहम्मद रफी ही आवाज दे सकते है। मोहम्मद रफी की आवाज ने इस गाने को अमर बना दिया। 

थिएटर में दर्शकों की आंखों से आंसुओं की बह गई थी धारा

वर्ष 1971 में आई फिल्म 'हाथी मेरे साथी' में मुख्य कलाकार की भूमिका सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) द्वारा निभाई गई थी। जब यह फिल्म रिलीज हुई तो मोहम्मद रफी के 'नफरत की दुनिया को छोड़कर' पुराने गाना (Mohammad Rafi song)  फिल्म की आत्मा बन गया। जहां पर इस एक सदाबहार पुराने गाने के सहारे ही फिल्म सुपरहिट हो गई। थिएटर में मोहम्मद रफी के सदाबाहर गाने  (Evergreen Hindi Song) 'नफरत की दुनिया को छोड़कर' सुनकर दर्शकों की आंखों से आंसुओं की धारा बहने लगी थी। जहां दर्शक चाहकर भी इस पुराने दर्द भरे गाने को सुनकर आंसुओं को रोक नहीं पा रहे थे।

सुपरस्टार राजेश खन्ना के अभिनय ने गाने (Old Song) को बना दिया अमर 

'नफरत की दुनिया को छोड़कर' गाने में हिंदी फिल्म जगत के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने बेहतरीन अभिनय किया है। इसमें पशु प्रेम को दर्शाते हुए राजेश खन्ना ने दिल को छूने वाला रोल किया है। राजेश खन्ना के काम ने मोहम्मद रफी के इस गाने को हिट बना दिया।  इस पुराने हिट गाने (Old Hit Song) का मधुर संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल द्वारा दिया गया है। जबकि इस गाने की बेहतरीन लेखनी आनंद बक्शी द्वारा लिखी गई है। इस पुराने सदाबहार गाने में उस जमाने के सभी लीजेंड होने के कारण आज भी यूट्यूब पर यह जाना ट्रेंड करता है। अगर आज  इस पुराने गाने को देखते हैं तो लोग आंखों से आंसु नहीं रोक पाते हैं।