Movie prime

Old Superhit Hindi Song: 45 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी आशा भोसले और किशोर कुमार का यह गाना नहीं हुआ है पुराना, देखें वीडियो 

‘मार गई मुझे तेरी जुदाई' तेरी याद आई फिर आंखों में नींद नहीं आई,
 

Asha Bhosle and Kishore Kumar song: 45 वर्षों का लंबा समय बीत जाने के बाद भी आशा भोसले और किशोर कुमार का एक सदाबहार हिंदी गाना (Kishore Kumar Evergreen Hindi song) धमाल मचा रहा है। यह सुपरहिट हिंदी गाना चार दशक बाद भी पुराना नहीं हुआ है। इस खूबसूरत गाने (Old Hindi song) को बॉलीवुड के सुपरस्टार जितेंद्र और अपने जमाने की हिंदी सिनेमा की क्वीन रेखा पर फिल्माया गया है। 1980 में रिलीज हुए इस गाने को टाइटल दिया गया था ‘मार गई मुझे तेरी जुदाई'। इस सुपरहिट गाने (Superhit Old Hindi Song) को आशा भोसले और किशोर कुमार जी ने 80 के दशक (80's Old Hindi Song) में अपनी आवाज में स्वरबद्ध किया था। 

इस गाने को आशा भोसले किशोर कुमार जी ने अपनी सुरीली आवाज से जितना खूबसूरती से गया है उतना ही खूबसूरत रेखा (Rekha) और बॉलीवुड के सुपरस्टार जितेंद्र (Jitendra) ने अभिनय किया है। यहीं कारण है कि इस दौर में भी इस सदाबहार गाने (Evergreen old Hindi song) को सुनने और देखने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है। 45 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी ‘मार गई मुझे तेरी जुदाई' हिंदी गाना (Hindi Song) पुराना नहीं हुआ है। आज भी लोग इस गाने को यूट्यूब पर बार-बार देख रहे हैं। 

‘मार गई मुझे तेरी जुदाई' गाने (Old Hindi Song) में रेखा और जितेंद्र ने किया था लाजवाब अभिनय 

बॉलीवुड की सुपरस्टार जितेंद्र और रेखा पर 80 के दशक में फिल्माए गए ‘मार गई मुझे तेरी जुदाई' हिंदी गाने (Maar Gai mujhe Teri Judaai song) का क्रेज इस दौर में भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस गाने में रेखा (Rekha)ने जितेंद्र के साथ लाजवाब अभिनय किया था। रेखा और जितेंद्र द्वारा इस गाने में किए गए लाजवाब अभिनय ने 80 के दशक में फैंस का दिल जीत लिया था। 

जुदाई पर बना यह हिंदी गाना आज भी लोग भूल नहीं है। आशा भोसले (Asha Bhosle song) और किशोर कुमार की सुरीली आवाज के चलते जब भी यह गाना कहीं पर बजता हुआ सुनाई देता है, तो लोग अपने आप गुनगुनाने लग जाते हैं। आज के स्टोर में भी लोग ‘मार गई मुझे तेरी जुदाई' गाने (Maar Gai mujhe Teri Judaai song) को देखकर सफेद साड़ी में पानी में भीगी रेखा की खूबसूरती की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते हैं। 

इस सदाबहार गाने के लिरिक्स आनंद बक्शी (Anand Bakshi) जी ने लिखे थे और मधुर संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने दिया था। ‘मार गई मुझे तेरी जुदाई' गाने को  लक्ष्मीकांत प्यारेलाल (Lakshmikant Pyarelal) जी द्वारा दिया गया मधुर संगीत पिछले 45 वर्षों से लगातार लोगों के कानों को सुकून पहुंच रहा है। यह सदाबहार गाना (evergreen super hit Hindi song) इस दौर में भी इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहा है। यह गाना 1980 में आई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘जुदाई' का है।