Movie prime

Old Song: 3 मिनट 47 सेकंड के मोहम्मद रफी के इस सुपरहिट गाने ने 70 के दशक में बदल दिया था ट्रेंड, 55 वर्षों से बना हुआ है संगीत प्रेमियों का फेवरेट

 

Old Superhit Hindi Song: सुरों के सरताज मोहम्मद रफी साहब की आवाज में स्वरबद्ध 70 के दशक (70's Superhit Song) की शुरुआत में ‘कान में झुमका चाल में ठुमका' टाइटल से एक हिंदी गाना आया था। इस गाने ने उस दौर में संगीत का ट्रेंड बदल के रख दिया था।

रफी साहब की आवाज में बने इस गाने (Mohammad Rafi hit song) को सुनकर लोग दीवाने हो गए थे। यह उस दौर की बात है जब इंटरनेट का नामोनिशान नहीं था। फिर भी ‘कान में झुमका चाल में ठुमका' (Kaan Mein Jhumka Chal Main Thumka) गाने ने लोकप्रियता के ऐसे झंडे गाड़े की लोग देखते ही रह गए। 

बॉलीवुड का सुपरहिट गाना ‘कान में झुमका चाल में उस दौर में शहरों और गांवों में लोग झुंड में सुनते थे रेडियो पर

‘कान में झुमका चाल में ठुमका' सदाबहार गाना रेडियो पर 70 के दशक (70's Hindi Song)में इतना लोकप्रिय हुआ कि गांव और शहरों में लोग झुंड बनाकर सुनते थे। ऐसा नहीं है कि वक्त गुजरने के साथ यह गाना भी पुराना हो गया है। आज के दौर में भी मोहम्मद रफी जी के खूबसूरत गाने (Mohammad Rafi Evergreen Song) ‘कान में झुमका चाल में ठुमका' को सुनने वाले आपको करोड़ की संख्या में मिल जाएंगे।

इस ब्लॉकबस्टर गाने (Blockbuster old Hindi song) को उस दौर में नवीन निकोलस और बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा पर फिल्माया गया था। 

1970 में बनी बॉलीवुड फिल्म ‘सावन भादो' के इस सदाबहार गाने (Evergreen Hindi Song) को म्यूजिक सोनिक ओमी द्वारा दिया गया था और गाने के बोल वर्मा मलिक द्वारा लिखे गए थे। मोहम्मद रफी जी की आवाज में इस बेहतरीन गाने (Mohammad Rafi song) ने 70 के दशक की शुरुआत में खूब सुर्खियां बटोरी थी। 

पांच दशक से बना हुआ है ‘कान में झुमका चाल में ठुमका' गाना (Old Hindi Song) हर पीढ़ी का फेवरेट

हिंदी संगीत जगत का सुपरहिट गाना (Superhit Old Song) ‘कान में झुमका चाल में ठुमका' पांच दशक से संगीत प्रेमियों की प्लेलिस्ट में बना हुआ है। यह गाना पिछले 55 सालों से संगीत को पसंद करने वाले लोगों की फेवरेट लिस्ट में बना हुआ है।

आज के दौर में भी इंटरनेट पर मोहम्मद रफी के इस बेहतरीन गाने (Mohammad Rafi Hit Song) को खूब सर्च किया जाता है। ‘कान में झुमका चाल में ठुमका' गाने के वर्मा मालिक द्वारा लिखे गए लिरिक्स आज भी लोगों के कानों में गुंजते रहते हैं। रेडियो के दौर का यह गाना 55 वर्ष का समय भी जाने के बाद भी पुराना नहीं हुआ है। 

इस बेहतरीन गाने ने उस दौर में भी कई अवार्ड हासिल किए थे। हालांकि हम सब ने 31 जुलाई 1980 को ऐसा संगीत जगत की दुनिया का ऐसा हीरा खो दिया था जिसकी भरपाई करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।

लेकिन उनकी आवाज में स्वरबद्ध 55 वर्ष पुराना ‘कान में झुमका चाल में ठुमका' यह गाना (Old Hindi song) रफी साहब की यादों को हमारे दिलों में संजोए हुए है। इस सदाबहार गाने को भी लोग उतना ही सुनना पसंद करते हैं जितना 70 के दशक में करते थे। यह सुपरहिट गाना (Superhit Old Hindi Song) आज के दौर में भी करोड़ों दिलों पर राज कर रहा है।