Movie prime

Old Is Gold: 1973 में बना ‘मेरे दिल में आज क्या है' हिंदी गाना 52 साल बाद भी बना हुआ है सुपरहिट, देखें वीडियो 

पांच दशक का लंबा समय बीत जाने के बाद भी यूट्यूब पर इस हिंदी गाने को लोगों द्वारा बार-बार देखा जा रहा है। ज़ी हां.... हम 1973 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म “दाग" के सदाबहार गाने (Evergreen Hindi song) ‘मेरे दिल में आज क्या है' की बात कर रहे हैं। दाग फिल्म के इस गाने को आज भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 
 

Old Superhit Boliwood Song: बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर के 1973 में बने हिंदी गाने (Old Hindi song) के सिर पर पिछले लगभग 52 वर्षों से हिंदी संगीत की दुनिया में सुपरहिट का ताज सजा हुआ है। 27 अप्रैल 1973 में रिलीज हुए राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर (Rajesh Khanna and Sharmila Tagore Song) अभिनीत इस गाने को देखने और सुनने वालों कि आज भी कमी नहीं है। 

पांच दशक का लंबा समय बीत जाने के बाद भी यूट्यूब पर इस हिंदी गाने को लोगों द्वारा बार-बार देखा जा रहा है। ज़ी हां.... हम 1973 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म “दाग" के सदाबहार गाने (Evergreen Hindi song) ‘मेरे दिल में आज क्या है' की बात कर रहे हैं। दाग फिल्म के इस गाने को आज भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 

52 वर्षों बाद भी बज रहा है किशोर कुमार की आवाज और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी के संगीत का डंका

27 अप्रैल 1973 को रिलीज हुए हिंदी फिल्म “दाग" (Old Hindi movie Daag song) के सुपरहिट गाने (Superhit Hindi song) ‘मेरे दिल में आज क्या है' को आवाज किशोर कुमार जी ने दी थी और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने इस गाने को संगीत से संवारा था। इस गाने में किशोर कुमार की सुरीली आवाज (Kishore Kumar Song) और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के खूबसूरत म्यूजिक का डंका पिछले लगभग 52 वर्षों से लगातार बज रहा है। 

70 के दशक में आए इस हिंदी गाने (old hit song) को आज भी लोग यूट्यूब पर बार-बार देख रहे हैं। इस हिंदी गाने (Hindi song) में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की खूबसूरत अदाकारी के फैंस 52 वर्ष बाद भी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। 

एक यूजर्स ने गाने की तारीफ में लिखा, बचपन के दिनो का गाना किशोर दा की दमदार आवाज और एकमात्र सुपर स्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) जी की जबरदस्त अदाकारी के चलते आज भी हमारे दिलों पर राज कर रहा है। यह गाना सुनकर मन को और आत्मा को सुकून मिलता है।

 

एक अन्य यूजर संदीप छप्परवाल गाने की तारीख में लिखते हैं, “गीत सुनके मन शांत और आत्मा तृप्त हो जाती है। मैं अपने आप को बहुत किस्मत वाला समझता हू, जिसे किशोर दा की आवाज सुनने और राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के अभिनय को देखने का मौका मिला। बता दें कि करोड़ों की संख्या में लोग आज भी पुराने हिंदी गानों को खूब प्यार दे रहे हैं।