Old Hit Song: 80 के दशक का अमिताभ बच्चन और रेखा का यह सुपरहिट हिंदी गाना आज भी मचा रहा है धमाल, देखें वीडियो
Amitabh Bachchan and Rekha Old song: हिंदी संगीत की दुनिया में 80 के दशक में आए हिंदी गाने (old Hindi song) ‘देखा एक ख्वाब' की कई दशक बीत जाने के बाद भी लगातार बादशाहत बनी हुई है। यह गाना 14 अगस्त 1981 को रिलीज होने के बाद आज तक बॉलीवुड की हिट लिस्ट में बना हुआ है। 1981 में रिलीज हुई ‘सिलसिला' फिल्म के ‘देखा एक ख्वाब' गाने (Old Hindi song) को लोग आज भी यूट्यूब पर बार-बार देख रहे हैं।
यह गाना बॉलीवुड में ‘बिग बी' के नाम से मशहूर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और खूबसूरत अभिनेत्री रेखा पर फिल्माया गया था। हिंदी संगीत की दुनिया में किशोर कुमार और लता मंगेशकर की आवाज में इस खूबसूरत गाने (Lata Mangeshkar song) को पिछले लगभग चार दशकों से खूब सुना जा रहा है।
1981 में आई ‘सिलसिले' फिल्म से लिया गया है यह सुपरहिट हिंदी गाना
80 के दशक में बनी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘सिलसिले' का यह सदाबहार गाना लगभग 44 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। अमिताभ बच्चन और रेखा के इस सदाबहार हिंदी गाने (Hindi song) को आज भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। यह हिंदी गाना पुराने संगीत को पसंद करने वाले लोगों द्वारा देश की हर कोने में सुना जा रहा है।
बॉलीवुड के इस सदाबहार हिन्दी गाने (Evergreen Hindi song) को लता मंगेशकर और किशोर कुमार (Kishore Kumar song) ने मिलकर गया था। इस गाने को संगीत शिव हरी द्वारा दिया गया था और बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे। रेखा और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और फिल्माए गए इस सदाबहार गाने ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है।
यूट्यूब पर देख चुके हैं हिंदी गाने (Hindi song) ‘देखा एक ख्वाब' को 304 मिलियन से अधिक लोग
बॉलीवुड की सुपरहिट हिंदी गाने (Superhit Hindi song) ‘देखा एक ख्वाब' को यूट्यूब पर 304 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। 80 के दशक में बना यह गाना 44 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी इंटरनेट पर लगातार ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में रखा और अमिताभ बच्चन के अभिनय की लोग आज भी जमकर तारीख करते हैं। गाने को यूट्यूब पर 18 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। 14 अगस्त 1981 को रिलीज हुआ यह गाना आज भी नए हिंदी गानों को करीब टक्कर दे रहा है।