Movie prime

Old Hit Song: 80 के दशक में किशोर कुमार और आशा भोंसले के इस गाने ने लूट ली थी महफिल, जितेंद्र के साथ जयाप्रदा का देखा था इस गाने में अलग ही अंदाज 

इस दौरान में वर्ष 1984 की फिल्म "तोहफा" रिलीज हुई। इस फिल्म में किशोर कुमार व आशा भोसले ने अपनी सुरीली आवाज में दिए गानों में हर किसी को दीवाना बना दिया। इसी फिल्म का एक सदाबाहर गाना था 'तोहफा तोहफा लाया लाया'। यह गाना रिलीज होते ही अपने जमाने का सबसे ज्यादा रोमांटिक गाना (Old Superhit Song Evergreen) बन गया और आज तक यह गाना सदाबाहर हिट गानो में शामिल है।
 

Evergreen Old Song : बालीवुड में 80 का दशक हिट हिंदी फिल्म व गानों के नाम रहा है। इस दौर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को नये मुकाम पर पहुंचा दिया। उस दौर में आए पुराने हिंदी गाने प्यार और समर्पण को समर्पित थे। उस दौर में किशोर कुमार ने अपनी सुरीली आवाज से हर किसी को दिवाना बना दिया था। उस समय अधिकतर हिट गाने किशोर कुमार होते थे।

इस दौरान में वर्ष 1984 की फिल्म "तोहफा" रिलीज हुई। इस फिल्म में किशोर कुमार व आशा भोसले ने अपनी सुरीली आवाज में दिए गानों में हर किसी को दीवाना बना दिया। इसी फिल्म का एक सदाबाहर गाना था 'तोहफा तोहफा लाया लाया'। यह गाना रिलीज होते ही अपने जमाने का सबसे ज्यादा रोमांटिक गाना (Old Superhit Song Evergreen) बन गया और आज तक यह गाना सदाबाहर हिट गानो में शामिल है।

अगर आज भी पुराने हिट गानों को यूट्यूब पर सर्च किया जाता है तो 'तोहफा तोहफा लाया लाया' गाना सबसे ऊपर की लिस्ट में शामिल रहता है। आज भी सुनने वाले लोग इस गाने को सुनकर भावुक हो जाते है और यही कारण है कि आज इस गाने के हर कोई दीवाना है। 

जितेंद्र, जया प्रदा के जबरदस्त अभिनय ने बना दिया गाने को हिट 

आपको बता दे कि वर्ष 1984 में फिल्म तोहफा रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उस जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना, खुबसूरत अभिनेत्री जया प्रदा व श्रीदेवी ने मुख्य कलाकार के तौर पर अभियन किया था। इस गाने में राजेश खन्ना व जयाप्रदा के जबरदस्त अभिनय ने इस गाने को हिट बना दिया।

यह वह जमाना था कि जब राजेश खन्ना व जय प्रदा की कोई भी गाना आता तो रातोंरात हिट हो जाता था। राजेश खन्ना व जया प्रदा की जुगलबंदी लोगों को इतनी पंसद है कि पुराने हिंदी संगीत प्रेमियों (Old Hindi Song) के बीच आज भी यह गाना लोकप्रिय  बना हुआ है। 

बप्पी लहिरी के म्यूजिक ने बना दिया गाने को सदाहाबार

'तोहफा तोहफा लाया लाया' गाने में म्यूजिक बप्पी लहिरी द्वारा दिया गया है। बप्पी लहिरी द्वारा गाने की धुन ने ओर लोकप्रिया बना दिया।बप्पी लहिरी उस जमाने में म्यूजिक बनाने का काम करते थे, लेकिन बाद में बप्पी लहिरी ने खुद ही गाने गाकर बालीवुड में लोकप्रियता (Evergreen Old Hindi Song) हासिल की।  इस गाने को इंदेवर द्वारा लिखा गया है। बप्पी लहिरी का म्यूजिक और किशोर कुमार-आशा भोसले की बेहतरीन आवाज ने 'तोहफा तोहफा लाया लाया' गाने को हिट बना दिया।