Old Hit Song: 5 मिनट का मोहम्मद रफ़ी व आशा भोसले का यह रोमांटिक गाना आज भी मचा रहा है धमाल, रीना रॉय की दिलकश अदाओं नें 70 के दशक में लोगों को बना दिया था पागल
70's Superhit Hindi Song: 70 के दशक में हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों के सुपरहिट गाने रीना रॉय पर फिल्माए गए थे। यह गाने कई दशकों का समय बीत जाने के बाद भी हिट बने हुए हैं। लेकिन आज हम जिस गाने (Old Hindi Song) की बात कर रहे हैं उस गाने में रीना रॉय ने अपनी दिलकश अदाओं से 70 के दशक में लोगों को पागल बना दिया था। जी हां.... आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं, हम बात कर रहे हैं, सुरो के सरताज मोहम्मद रफी साहब (Mohammad Rafi) और आशा भोसले की आवाज में डब किए गए ‘तेरे इश्क का मुझ पे हुआ यह असर है' गाने की।
मोहम्मद रफ़ी (Mohammad Rafi song) और आशा भोसले की जादुई आवाज के साथ रीना रॉय की दिलकश अदाओं ने इस गाने को 70 के दशक में बड़ा सुपरहिट (70's Superhit Hindi Song) बना दिया था। 70 के दशक में ही नहीं बल्कि आज के दौर में भी इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। यह गाना 1976 में आई फिल्म नागिन (Nagin Movie Song) का है जिसे सुनील दत्त (Sunil Dutt) और रीना रॉय पर फिल्माया गया था। इस गाने में दोनों ही कलाकारों ने कमाल का भी नहीं किया था।
रीना रॉय ने ‘तेरे इश्क का मुझ पे हुआ यह असर है' (Old Song) दिलकश अदाओं से फैंस को बना दिया था दीवाना
1976 में रिलीज हुए ‘तेरे इश्क का मुझ पे हुआ यह असर है' गाने में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रीना रॉय (Reena Roy) का अलग ही अंदाज देखने को मिला था। रीना रॉय के दिलकश अंदाज के चलते यह गाना 70 के दशक में खूब चर्चा का विषय रहा। इस गाने में रीना रॉय (Reena Roy) ने सुनील दत्त के साथ दमदार अभिनय और अपने दिलकश अदाओं से फैंस को दीवाना बना दिया था।
बॉलीवुड के लीजेंड सिंगर मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले (Mohammad Rafi and Asha Bhosle song) की आवाज में स्वरबद्ध इस सदाबहार गाने को संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी (Lakshmikant Pyarelal) ने दिया था और गाने के बोल वर्मा मालिक द्वारा लिखे गए थे। यह गाना 70 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘नागिन' के लिए डब किया गया था।
बॉलीवुड की 70 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘नागिन' के कई सदाबहार गाने (Evergreen Song) आज भी बने हुए हैं हिट
70 के दशक में बनी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘नागिन' के कई सदाबहार गाने (70's Superhit Hindi Song) आज भी हिंदी संगीत प्रेमियों की फेवरेट लिस्ट में शुमार हैं। 1976 में रिलीज हुई इस सुपरहिट फिल्म में सुनील दत्त, रीना राय, जितेंद्र, विनोद मेहरा, रेखा, कबीर बेदी, योगिता बाली और मुमताज जैसे बॉलीवुड के कई उम्दा कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के ‘तेरे इश्क का मुझ पे हुआ यह असर है' गाने को हिंदी संगीत प्रेमी 49 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी खूब पसंद कर रहे हैं।