Movie prime

Old Hindi Song: 80 के दशक में बना यह सदाबहार हिंदी गाना आज भी है सुपरहिट, धर्मेंद्र का दिखाई दिया था इस गाने में दमदार अंदाज 

यह खूबसूरत गाना इंटरनेट की दुनिया में लगातार ट्रेंड कर रहा है। इस पुराने हिंदी गाने (Old Hindi song) पर लोगों द्वारा शॉर्ट वीडियो भी काफी बनाए जा रहे हैं। दिल को सुकून पहुंचाने वाले इस पुराने हिंदी गाने (Hindi song) की लोकप्रियता में कई दशकों का समय बीत जाने के बाद भी कोई कमी नहीं आई है। 
 

Superhit Old Hindi Song: बॉलीवुड की 80 के दशक के सुपरस्टार धर्मेंद्र के पुराने गाने आज भी लोगों द्वारा खूब सुने और देखे जाते हैं। कई दशकों का समय बीत जाने के बाद भी इंटरनेट पर धर्मेंद्र (Dharmendra) के पुराने गाने लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। 70, 80 के दशक में धर्मेंद्र ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए थे। इन्हीं में से एक पुराना हिंदी गाना (Old song) ‘तुमसे बना मेरा जीवन' यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। 80 के दशक में धर्मेंद्र पर फिल्माए गए इस गाने को आज भी दर्शकों द्वारा यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। 

यह खूबसूरत गाना इंटरनेट की दुनिया में लगातार ट्रेंड कर रहा है। इस पुराने हिंदी गाने (Old Hindi song) पर लोगों द्वारा शॉर्ट वीडियो भी काफी बनाए जा रहे हैं। दिल को सुकून पहुंचाने वाले इस पुराने हिंदी गाने (Hindi song) की लोकप्रियता में कई दशकों का समय बीत जाने के बाद भी कोई कमी नहीं आई है। 

मोहम्मद अजीज और अनुराधा पौडवाल ने दी है इस सदाबहार हिंदी गाने (Evergreen Hindi song) को आवाज 

1988 में बनी बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) के सदाबहार गाने (Evergreen Hindi song) ‘तुमसे बना मेरा जीवन' को आज भी लोग को प्यार दे रहे हैं। बॉलीवुड के इस सुपरहिट गाने को मोहम्मद अजीज और अनुराधा पौडवाल ने आवाज दी है। मोहम्मद अजीज और अनुराधा पौडवाल की इस गाने (Anuradha Paudwal song) में कानों को सुकून देने वाली आवाज को 37 वर्ष का लंबा समय भी जाने के बाद भी लोग को पसंद कर रहे हैं। यह गाना यूट्यूब पर करोड़ों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। 

बॉलीवुड के इस सुपरहिट हिंदी गाने ‘तुमसे बना मेरा जीवन' को संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी (lakshmikant Pyarelal) ने दिया था और बोल आनंद बक्शी जी ने लिखे थे। आनंद बक्शी जी (Anand Bakshi) के दिल को छू लेने वाले बोल आज भी लोगों के कानों में गूंज रहे हैं। अक्सर इस गाने लोग अपनो के साथ बैठकर सुनना पसंद करते हैं। आनंद बक्शी के बोल और मोहम्मद अजीज व अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal song) की आवाज में इस गाने में जान पहुंचती है। 

‘तुमसे बना मेरा जीवन' गाने में दिखाई दिया है धर्मेंद्र का दमदार अंदाज

37 साल पुराने इस गाने (Old Hindi song) को आज भी लोग इतना ही पसंद करते हैं जितना 3 दशक पहले करते थे। 1988 में आए इस सुपरहिट गाने धर्मेंद्र का दर्शकों को दमदार अंदाज देखने को मिला। धर्मेंद्र के दमदार अभिनय के चलते इस गाने को लोग 37 साल बाद भी यूट्यूब पर बार-बार देख रहे हैं। यह गाना 1988 में बनी “खतरों के खिलाड़ी" (khatron Ke Khiladi) फिल्म का है। 

इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ संजय दत्त, चंकी पांडे, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और नीलम ने मुख्य किरदार निभाया था। उस जमाने में धर्मेंद्र के दमदार अभिनय के चलते यह फिल्म बॉलीवुड की एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म के कई गाने (Old Hindi song) आज भी हिंदी संगीत को पसंद करने वाले दर्शकों द्वारा खूब सुने जाते हैं