Old Hindi Song: 35 साल पुराना लता मंगेशकर का यह हिंदी गाना सुनकर झूम उठेगा मन, 80 के दौर में श्रीदेवी ने अपने डांस से लूट ली थी महफिल
Bollywood Superhit Hindi Song: हिंदी संगीत की दुनिया में 80 के दशक में रिलीज हो गई गानों को आज भी गोल्डन पीरियड मनाया जाता है। इस दशक के कई ऐसे गाने जो आज भी लोगों को झुमने पर मजबूर कर देते हैं। बॉलीवुड की महान शख्सियत में से एक श्रीदेवी पर फिल्माया गया सुपरहिट हिंदी गाना ‘मेरे हाथों में' आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। इस गाने को बॉलीवुड की लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने अपनी आवाज दी थी।
हिंदी संगीत की महान सिंगर लता मंगेशकर का यह गाना (Lata Mangeshkar song) सुनकर आज भी लोग झुमने लगते हैं। इस गाने की वीडियो को लोगों द्वारा 2025 में भी यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। मेरे हाथों में हिंदी गाना (Hindi song) 35 वर्ष का लंबा समय बीच जाने के बाद भी इंटरनेट पर छाया हुआ है।
इस सुपरहिट गाने में श्रीदेवी की डांस की 35 वर्ष बाद भी लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ
80 के दौर का बॉलीवुड का सुपरहिट गाना (Superhit Hindi song) ‘मेरे हाथों में' श्रीदेवी के अद्भुत डांस (Sridevi dance video) के चलते आज के दौर में भी हिट लिस्ट में बना हुआ है। इस बेहतरीन गाने को 1989 में आई हिंदी फिल्म ‘चांदनी' के लिए बनाया गया था। इस गाने में श्रीदेवी के अलावा ऋषि कपूर भी कुछ समय के लिए अभिनय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि यह पूरा गाना श्रीदेवी पर ही आधारित है।
श्रीदेवी (Sridevi) के दमदार डांस और गजब एक्सप्रेशन के चलते यह सदाबहार गाना पिछले 35 वर्षों से लगातार दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। इस गाने को म्यूजिक शिव हरी द्वारा दिया गया था और बोल आनंद बक्शी जी ने लिखे थे। गाने को देखकर लोग आज भी श्रीदेवी की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
यूट्यूब के कमेंट बॉक्स में एक यूजर्स में श्रीदेवी की तारीफ में लिखा, श्री देवी जैसा डांस करने की औकात किसी की नही है, वो इंडियन सिनेमा की एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल करके स्वर्ग गई हैं, न उनका तोड़ था न होगा।
एक अन्य यूजर्स अनिल अग्रवाल लिखते हैं, जबरदस्त लाजवाब डांस श्री देवी जी के द्वारा । इस महान कलाकार को उनकी पुण्यतिथि 24-2-2024 पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि। श्रीदेवी द्वारा किए गए इस गाने (Hindi song) में खूबसूरत डांस के चलते उन्हें आज भी लोग खूब याद करते हैं।